TMKOC: गोली के बाद तारक मेहता..... शो के इस मशहूर स्टार ने कहा अलविदा, 16 साल की मेहनत को कर दिया बाय-बाय

TV Actor Quits TMKOC: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो गोली के बाद एक और किरदार ने शो को कई सालों बाद अलविदा कह दिया है लेकिन आखिर ऐसा क्यूँ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Sharad Sankla Quits TMKOC

Sharad Sankla Quits TMKOC

TV Actor Quits TMKOC: सोनी टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अक्सर अपनी कहानी और स्टार कास्ट के चलते सुर्खियों में बना रहता है। शो में कई कलाकार आए और गए और यह हमेशा से ही चला हुआ है। कई स्टार्स तो ऐसे हैं जो काफी समय इस शो के साथ जुड़े हैं। कुछ समय पहले गोली का किरदार निभा चुके कुश शाह ने शो शो को अलविदा कह दिया था। अब हाल ही में खबर आई है की इस पसंदीदा शो को एक और टीवी कलाकार ने छोड़ दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उस टीवी एक्टर का नाम।

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) में अब्दुल का किरदार निभा रहे शरद सांकला (Sharad Sankla) को लेकर खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो शरद ने शो को अलविदा कह दिया है लेकिन इस कारण अभी सामने नहीं या है। एक्टर 16 साल से ज्यादा दिलीप जोशी के शो से जुड़े हुए थे लेकिन आखिरकार उन्होंने अलविदा कह दिया है। बात दें काफी लंबे समय से एक्टर एपिसोड में नजर नहीं आ रहे कहानी में माधुरी सभी को बताती है की अब्दुल गायब है और उसकी दुकान भी काफी समय से बंद है।

ऐसे में सभी गोकुलधाम वालों को लगता है की शायद अब्दुल 50,000 रुपए कर्ज के चलते भाग गया है। ऐसे में यह देख लोगों ने मेकर्स और एक्टर से अब्दुल के गायब होने का कारण मांगा है। एक्टर के शो छोड़ देने वाली खबर अभी मेकर्स की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। बात दें शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाए हुए है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited