TMKOC: टप्पू सेना के इस शख्स ने छोड़ा शो, 16 साल बाद 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' को कहा अलविदा!

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने शो को अलिवदा कह दिया है। इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी निराश हो गए है। आइए जानते हैं कुश ने ऐसा क्यों किया?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma (credit Pic: Instagram)

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। शो के हर किरदार की घर -घर में फैन फॉलोइंग है। शो में एक्टर कुश शाह (Kush Shah) गोली के रोल में नजर आते हैं। उनका मस्तीभर अंदाज दर्शकों को काफी पसंद है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कुश शाह शो छोड़ सकते हैं। एक्टर के एक फैन ने ऐसा दावा किया है। फैन ने कुश के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। फोटो में फैन ने इस तरह की बात लिखी है।

फैन ने बताया कि उनकी अचानक कुश शाह से मुलाकात हुई। एक्टर ने न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ने का फैसला किया है। ये दिलचस्प पोस्ट रेडिट पर वायरल हो रहा है। फैन ने गोली के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जाते समय अचानक मुझे न्यूयॉर्क में खुश शाह उर्फ गोली मिला।

End Of Feed