जान से मारने वाली धमकी पर दिलीप जोशी ने खोली पोल, बोला- भला हो उस शख्स का जिसकी वजह से लोगों ने किया याद

तारक मेहता में जेठालाला का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे। अब इस मामले पर दिलीप जोशी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। एक्टर ने कहा कि मैं उस इस शख्स का धन्यवाद करना चाहता हूं।

dilip joshi

dilip joshi (credit pic: instagram)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को जान से मारने की धमकी मिली थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 25 हथियारबंद लोगों ने एक्टर को घेर लिया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए। अब इस मामले पर दिलीप जोशी ने रिएक्ट किया है। एक्टर ने इस खबर को अफवाह बताया है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। मुझे नहीं पता ये खबर कैसे और कहां से फैली। इस खबर की वजह से मुझे कई लोगों मे कॉल किया और मेरा हाल- चाल पूछा। सभी लोगों से बात करके मुझे काफी अच्छा लगा। मुझे पता चला कि इतने सारे लोग मुझे प्यार करते हैं। इतने सारे लोग मेरे और मेरे परिवार के लिए परेशान थे, ये खुशी की बात थी।

एक्टर ने कहा, भला हो उसको जिसने ये गलत खबर फैलाई। मुझे इतने लोगों के फोन आए मेरा हाल- चाल पूछने के लिए। उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। एक्टर ने आगे कहा- हमने अगर कुछ किया हो तो कोई बात निकले, बिना सिर पैर वाली खबर है ये।

दिलीप जोशी से पहले अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, मुकेश अंबानी समेत कई सेलेब्स के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। दिलीप जोशी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। एक्टर लंबे समय से तारक मेहता शो में जेठालाल का रोल निभा रहे हैं। इस शो को असित मोदी प्रोड्यूस कर रहे हैं। शो के हर कैरेक्टर की अपनी फैन फॉलोइंग है। सब टीवी पर तारक मेहता का शो पिछले 14 सालों से आ रहा है। शो की अपनी फैन फॉलोइंग है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited