Anupama में लीप के बाद होगी इस हसीना की एंट्री, कभी 'सोन परी' बन जीता था फैंस का दिल

Tanvi Hegde entry in Anupama: ​रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के शो अनुपमा को लेकर खबर सामने आ रही है कि लीप के बाद किंजल की बेटी का रोल अदा करने के लिए शो में नई एंट्री होने वाली है। आइए एक नजर इस पूरी रिपोर्ट पर डालते हैं।

Tanvi Hegde entry in Anupamaa

Tanvi Hegde entry in Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अभिनीत इस शो में जल्द ही लीप आने वाला है। जिसके बाद शो की कहानी और किरदार दोनों को बदल दिया जाएगा। हालांकि अभी तक अनुपमा के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके बावजूद लीप के बाद शो में एंट्री मारने वाले सितारों के नाम सामने आते रहते हैं। अब खबर आ रही है कि अनुपमा (Anupama) के लिए 'सोन परी' सीरियल में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है। आइए एक नजर इस पूरी रिपोर्ट पर डालते हैं।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा को लेकर खबर आ रही है कि लीप के बाद की कहानी के लिए मेकर्स ने "तन्वी हेगड़े" (Tanvi Hegde) को अप्रोच किया है। बता दें की तन्वी को सोनी परी टीवी शो में 'फ्रूटी' के किरदार के लिए जाना जाता है। इंडियन फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक तन्वी हेगड़े शो में किंजल की बेटी का किरदार प्ले करते नजर आएगी।

खैर! इस बीच अनुपमा के वर्तमान ट्रैक के बारे में आपको बताए तो अनुपमा-अनुज एक बार फिर शादी करने वाले हैं। अनुज, अनुपमा को बताता है कि मंडप पर सभी चीज की तैयारी हो चुकी है। लेकिन नए प्रोमो में दिखाया गया है कि बच्चों के मंडप के पास खेलने के दौरान आग लग जाएगी और पूरे आशा भवन में अफरा-तफरी मच जाएगी। इस बीच अनुपमा को पता चलेगा की आध्या आशा भवन के अंदर ही फस गई है। अब देखना है कि मेकर्स आध्या का रोल यही खत्म कर देते हैं कि कुछ नया ट्विस्ट लेकर आते हैं।

End Of Feed