Palak Sindhwani मेरी बेटी जैसी...., TMKOC स्टार्स के इल्जामों पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी
Asit Modi talk about Palak Sindhwani allegation: सेट से कोई भी स्टार शो छोड़कर जाता है सभी को बहुत बुरा लगता है, हम सब एक परिवार हैं, उन्होंने आगे कहा कि मैं इन सभी बातों पर ज्यादा जवाब नहीं देता हूं, उन्होंने स्टार्स की पेमेंट लेट करने वाले बयान पर भी चुप्पी तोड़ी है।
Asit Modi talk about Palak Sindhwani allegation: टीवी का सबसे पॉपुलर और पुराना शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा( TMKOC) आए दिन विवादों से घिरा रहता है। शो के कलाकार हो या निर्माता किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले शो की कलाकार पलक सिधवानी( Palak Sindhwani) ने असित मोदी( Asit Modi) पर परेशान करने का आरोप लगाया था। पलक ने सेट से जुड़े कई लोगों को आड़े हाथों लिया था। अब इन्हीं सभी बातों पर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है और अपने दिल की बात बताई है।
असित मोदी ( Asit Modi) ने ई-टाइम्स से इंटरव्यू के दौरान बताया कि पलक सिधवानी ( Palak Sindhwani) ने जब मुझ पर आरोप लगाया तो मुझे दिल से बुरा लगा था। पलक को मैं अपनी बेटी की तरह मानता हूं और जब उसने शो छोड़ने की बात कही तो दिल से बुरा लगा। यही नहीं सेट से कोई भी स्टार शो छोड़कर जाता है सभी को बहुत बुरा लगता है, हम सब एक परिवार हैं, उन्होंने आगे कहा कि मैं इन सभी बातों पर ज्यादा जवाब नहीं देता हूं क्योंकि मैं एक कॉमेडी शो बनाता हूं जिसका उद्देश्य लोगों को हंसाना है। इसी के साथ असित मोदी ने उन इल्जामों का भी खंडन किया जब कुछ स्टार्स ने उन पर समय पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया था।
बता दें कि कुछ महीने पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की कलाकार पलक सिंधवानी जो शो में 'सोनू' का किरदार करती थी सोशल मीडिया पर साझा किया था कि सेट पर मेरा जीना दुश्वार हो गया है, वह सब मुझे परेशान करते हैं और सेट से बाहर तक नहीं जाने देते। पलक ने इल्जाम लगाया था कि मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इस बयान के बाद अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने पलक का साथ दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited