TMKOC में होगी दया भाभी की एंट्री, पूरी टीम के साथ रियूनियन में नजर आने पर फैंस लगा रहे कयास

TMKOC Team at Wedding : हाल ही में शो में सोनू का किरदार करने वाली पलक सिंधवानी( Palak Sindhwani) ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं ये तस्वीरें किसी शादी की है जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम एक साथ नजर आई।

tmkoc team at wedding

TMKOC Team at Wedding : टीवी का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा( Tarak Mehta ka ooltah Chashmah) चश्मा लंबे समय से फैंस के दिल पर राज कर रहा है। शो को लेकर आए दिन कोई न कोई चर्चा होती रहती है। कुछ दिन पहले फैंस ने शो को बायकॉट करने की डिमांड रखी थी क्योंकि वह दया भाभी की शो में वापसी चाहते थे। हाल ही में वायरल तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाज लगा रहे हैं कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापिस आ सकती है। दरअसल शो की पूरी टीम शादी फ़ंक्शन में नजर आई जहां दया भाभी भी उनके साथ थी।

संबंधित खबरें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से फैंस के दिल पर राज कर रहा है। शो में दया भाभी का किरदार कर रही दिशा वकानी( Disha Vakani) लंबे समय से कहानी से दूर है जिसके कारण फैंस ने शो को बायोकॉट तक करने की डिमांड रख दी थी। हाल ही में शो में सोनू का किरदार करने वाली पलक सिंधवानी( Palak Sindhwani) ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं ये तस्वीरें किसी शादी की है जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम एक साथ नजर आई। इन तस्वीरों में दिशा वकानी भी दिखाई दे रही है जिसके बाद से फैंस उनके शो में आने की उम्मीद लगा रहे हैं। तस्वीर पर नजर डालें तो इसमें नितेश, स्नेहल, अंबिका और सुनयना, पोज़ देते हुए नज़र आए। सचिन, मंदार को उनके पार्टनर्स के साथ देखा गया। इस शादी में दिशा वकानी का उनकी टीम के साथ रियूनियन हुआ वह शादी में अपनी बेटी के साथ नजर आई।

संबंधित खबरें

बताते चल कि शो के निर्माता असीत मोदी( Asit Modi) कई बार दर्शकों से दया भाभी को शो में वापिस लाने की बात कह चुके हैं लेकिन हर बार प्रोमो में उन्हें दिखाकर बात बदल दी जाती है। इस वजह से फैंस tmkoc से लंबे समय से नाराज चल रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed