TMKOC के मेकर्स ने Palak Sindhwani को भेजा लीगल नोटिस, कहा 'अहम प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है....'

TMKOC Star Palak Sindhwani get legal notice: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने शो को अलविदा कह दिया है। लेकिन बता दें की शो के कुछ नियमों का उल्लंघन करने के करण मेकर्स ने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा है। आइए देखते हैं।

TMKOC Star Palak Sindhwani get legal notice

TMKOC Star Palak Sindhwani get legal notice: सोनी चैनल का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कई सालों दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह टीवी पर लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। लेकिन पिछले कुछ समय से शो से जुड़ी कुछ चौकानें वाली खबरें आ रही हैं। बता दें की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने शो को अलविदा कह दिया है। लेकिन एक्ट्रेस ने जाते-जाते मेकर्स के काले राज से पर्दा उठा दिया है। ऐसे में अब मेकर्स ने पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) को लीगल नोटिस भेजा है। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बता दें की रिपोर्ट के मुताबिक नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने आनंद और नाइक के माध्यम से पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) को एक कानूनी नोटिस भेजा है। इस लीगल नोटिस में कई प्रावधानों के उल्लंघन की बात कही गई है, जिससे चरित्र, शो और निर्माण कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। प्रावधानों के उल्लंघन में मुख्य रूप से पलक सिंधवानी पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने मेकर्स से बिना बातचीत किए किसी थर्ड पार्टी के साथ कॉलेबोरेशन किया। कई चेतावनियों के बावजूद, ये उल्लंघन जारी रहा। जिस वजह से नीला फिल्म प्रोडक्शंस को पलक पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ऐसे में पलक ने इस कानूनी नोटिस के जवाब में शो छोड़ने का इरादा जताया है। हालांकि प्रोडक्शन हाउस यहीं नहीं रुके हैं। वह इस मामले को गंभीरता से आगे बढ़ाने और उन्हें और शो को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

End Of Feed