TMKOC: असित मोदी के खिलाफ सामने आईं रीटा रिपोर्टर, Priya Ahuja Rajda ने लगाए गंभीर आरोप

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में रौशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असिद मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद अब रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं, प्रिया अहूजा राजदा ने भी असित मोदी पर धावा बोल दिया है।

Priya Ahuja rajda on Asit Modi

Priya Ahuja rajda on Asit Modi

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • असिद मोदी पर रीट रिपोर्टर ने लगाए गंभीर आरोप।
  • जिनिफर के बाद अब प्रिया ने भी बड़ा खुलासा किया है।
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों विवादों में बना हुआ है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) टीवी शो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लाखों दिलों पर राज करने वाले इन कॉमेडी शो को लेकर इन दिनों बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रौशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से ही प्रोड्यूसर असिद मोदी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। जिसके बाद अब TMKOC में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं, प्रिया अहूजा राजदा ने भी असित मोदी पर धावा बोल दिया है। रीटा रिपोर्टर ने जेनिफर का साथ देते हुए आप-बीति सुनाई है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस असित मोदी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आइए प्रिया अहूजा राजदा के बयान पर एक नजर डालते हैं।

उसने मुझे मक्खी की तरह निकाल दिया

असित मोदी को लेकर बात करते हुए प्रिया ने ई-टाइम्स को बताया, 'जहां तक काम का संबंध है, मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया है। मालव से मेरी शादी के बाद उन्होंने मेरा ट्रैक कम कर दिया। अब पहले जैसा नहीं रहा। प्रेग्नेंसी के बाद और मालव के शो छोड़ने के बाद शो में अपने ट्रैक के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैंने असित भाई को कई बार मैसेज किया और उनसे शो में मेरे ट्रैक के बारे में पूछा लेकिन कोई जवाब नहीं आया।'

इसके आगे उन्होंने बताया, 'कभी-कभी वो कहते थे कि अरे तुझे काम करने की क्या जरूरत है मालव काम कर रहा है ना। मैं एक इंसान हूं और मुझे यह शो इसलिए नहीं मिला क्योंकि मैं मालव की पत्नी थी। मालव से शादी करने से पहले मैं इस शो का हिस्सा थी। मुझे कभी भी सही रिस्पॉन्स नहीं मिला।'

मौनिका भदौरिया ने भी लगाए थे गंभीर आरोप

मोनिका भदौरिया ने भी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि असित मोदी सेट पर खुद को भगवान मानता है। वो लोग को कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं। उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी थी। वहीं, असित मोदी का कहना है कि जेनिफर के सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited