TMKOC की सोनू ने कर ली सगाई, बॉयफ्रेंड ने SRK के अंदाज में किया शादी के लिए प्रपोज
TMKOC Jheel Mehta Engaged : तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार करने वाली झील मेहता( Jheel Mehta) जल्द ही शादी करने वाली है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य से हाल ही में सगाई भी कर ली है। इस सगाई को उनके बॉयफ्रेंड ने बेहद खास अंदाज में मनाया।
TMKOC Jheel Mehta Engaged
TMKOC Jheel Mehta Engaged : तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Tarak Mehta Oolta Chashma) फेम झील मेहता ( Jheel Mehta) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड आदित्य ( Aditya) से सगाई कर ली है। हाल ही में अदाकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए बेहद प्यारी वीडियो भी शेयर की है। झील का ये प्यार प्रपोजल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं
तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार करने वाली झील मेहता( Jheel Mehta) जल्द ही शादी करने वाली है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य से हाल ही में सगाई भी कर ली है। इस सगाई को उनके बॉयफ्रेंड ने बेहद खास अंदाज में मनाया। उन्होंने झील को बॉलीवुड के किंग खान के स्टाइल में प्रपोज करते हुए उन्हें रिंग पहनाई है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें झील के बॉयफ्रेंड "कोई मिल गया " गाने पर डांस करते हुए उन्हें शादी के लिए मना रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है। रुफटॉप पर ये नजारा देखकर झील बहुत खुश नजर आ रही है। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा है "कोई मिल गया, मेरा दिल गया"
बताते चले कि झील ने बतौर चाइल्ड एक्टर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार किया था, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली। हालांकि वह लंबे समय से शो से दूर है और एक्टिंग में भी सक्रिय नहीं है। झील इन दिनों मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही है। झील मेहता अभी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपने सहपाठियों के संपर्क में हैं , इस वीडियो में भव्या गांधी से मीठी प्रतिक्रिया मिली भव्या ने कमेंट में दिल का बनाया है और अपनी दोस्त को बधाई दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited