Teere Ho Jaayein Hum: अंकित गुप्ता के निकलते ही इस TV एक्टर की हुई एंट्री, प्रियंका चाहर संग फरमाएगा रोमांक
TV Actors Finalized For Teere Ho Jaaein Hum: हाल ही में अंकित गुप्ता ने कुछ दिनों पहले उन्होंने सीरियल 'तेरे हो जाएं हम' को अलविदा कहा था। अब इस सीरियल से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है की शो को अंकित के बाद अपना लीड किरदार मिल गया है जो प्रियंका चाहर चौधरी संग ऑनस्क्रीन इश्क फरमाएगा।

TV Actors Finalized For Teere Ho Jaaein Hum
TV Actors Finalized For Teere Ho Jaaein Hum: सरगुन मेहता और रवि दुबे के प्रोडक्शन तले बन रहा शो 'तेरे हो जाएं हम' रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल पहले इस शो में टीवी दुनिया की मशहूर ऑनस्क्रीन जोड़ी प्रियंका चाहर चौधर और अंकित गुप्ता नजर आने वाले थे। हालांकि हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हो गया जिसके चलते अंकित ने शो से हाथ खींच लिए। ये जान फैंस काफी दुखी हुई थे तो वहीं मेकर्स नए मेल लीड की तलाश में जुट गए। अब खबर आ रही है कि मेकर्स को शो के हीरो मिल गया है जो एक फेमस टीवी एक्टर है।
उड़ती-उड़ती खबर आ रही है कि अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) द्वारा 'तेरे हो जाएं हम' (Teere Ho Jaaein Hum) शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने मेल लीड का ऑफर बरुन सोबती (Barun Sobti) को ऑफर किया है। हालांकि अभी तक इस खबर की औपचारिक तौर पर कोई घोषणा मेकर्स की तरफ से नहीं हुई है। अगर बरुन सोबती शो में नजर आते है तो वो और प्रियंका चाहर चौधरी ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए नजर आएंगे। बता दें शो यूट्यूब चैनल 'ड्रीमियत' पर टेलिकास्ट किया जाएगा जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।
बरुन सोबती इससे पहले सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और ओटीटी सीरीज 'असुर', रात जवान है, तनहाइयाँ में नजर आ चुके हैं। बरुन सोबती को वापिस से स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए काफी बड़ी बात है। प्रियंका और अंकित की बात करें तो उन दोनों का ब्रेकअप क्यूँ हुआ इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन इस कपल के ब्रेकअप से फैंस काफी उदास हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

अर्जुन कपूर को छोड़ अब किसे डेट कर रही है मलाइका अरोड़ा, इस क्रिकेटर संग जुड़ रहे हैं दिल के तार!!

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए गिरफ्तार, दर्ज हुआ रेप का केस

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: एक बार फिर से दूल्हे राजा बने कपिल शर्मा, फिल्म के पहले पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की बेताबी

Tamannaah Bhatia संग ब्रेकअप के बाद Vijay Varma का चौंकाने वाला बयान, बोले'आइसक्रीम की तरह एन्जॉय...'

YRKKH Spoiler 31 March: रोहित को सच बताने की जिद्द करेगी रुही, पोता-पोती के लिए कंबल बनाएंगी विद्या-शिवानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited