ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Tejasswi Prakash संग रोमांटिक हुए Karan Kundrra, पोस्ट शेयर कर मारा ट्रोलर्स को चाटा
Tejasswi Prakash and Karan Kundrra shut down breakup rumours: हाल ही में ऐसी अफवाहें फैलीं कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच कुछ अनबन चल रही है। जिसके चलते दोनों एक दूसरे से अलग-अलग हो गए हैं। लेकिन इस जोड़े ने कुछ तस्वीरें शेयर कर ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
Tejasswi Prakash and Karan Kundrra shut down breakup rumours
Tejasswi Prakash and Karan Kundrra shut down breakup rumours: तेजस्वी प्रकाश और करन कुन्द्रा टीवी के फेवरट कपल में से एक हैं। फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद है और वह जमकर इन पर अपना प्यार लुटाते हैं। हालांकि खबर आई थी कि किसी तीसरी हसीना के करना तेजस्वी और करण का ब्रेकअप हो गया है। कहा जा रहा है था कि दोनों मलाइक-अर्जुन की तरह इस खबर को अपने तक सीमित रखेंगे। अपनी परेशानी को सोशल नहीं करेंगे। लेकिन इस बीच अब ऐसा लगता है कि करण ने खुद इस ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। तेजस्वी और करण ने अपनी हालिया छुट्टियों की तस्वीरें साझा ट्रोलर्स को चाटा मारा है। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
करण ने अपने इंस्टाग्राम पर तेजस्वी के साथ तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में, जोड़े को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते देखा जा सकता है। बता दें कि वे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक शहर ताला में एक छुट्टी का आनंद ले रहे थे। तस्वीरों में, करण ने एक कैजुअल सफेद शर्ट पहनी हुई है, और तेजस्वी को प्यार से पकड़ रखा है, जिसने एक फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है, और वे तस्वीरों के लिए पोज़ दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन दिया, "वस्स्दी तू रहे.. हस्दी तू रवें.. सन्नू रोक्कन वाला कहदा नी? रब्ब वरगा आसरा तेरा नी.. राहे राहे जान वालिए..!"
करण जल्द ही एरिका फर्नांडिस के साथ वेब सीरीज लव अधूरा में नजर आएंगे। 2023 में, उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ थैंक यू फॉर कमिंग में अभिनय किया। तेजस्वी को आखिरी बार एकता कपूर की नागिन 6 और शेफ रणवीर बरार की फैमिली टेबल में देखा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Pritish Nandy Dies: नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी, अनुपम खेर ने शेयर किया भावुक पोस्ट
फेमस आर्टिस्ट ऋषभ शर्मा संग जुड़े सान्या मल्होत्रा के दिल के तार!! एक साथ देखकर लोगों ने कहा- जोड़ी तो जचेगी.......
War 2 में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच होगा जबरदस्त डांसिंग फेस-ऑफ, दर्शकों की होगी चांदी
Coolie VS War 2: रजनीकांत से पंगा लेने की बड़ी गलती कर रहे हैं ऋतिक रोशन, दोनों में किस फिल्म में घास डालेंगे दर्शक
बोल्ड इमेज के चलते तृप्ति डिमरी के हाथ से निकली Aashiqui 3? मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हसीना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited