Tejasswi Prakash और Karan Kundrra इसी साल लेंगे सात फेरे! एक्ट्रेस की मम्मी ने की बात पक्की
Tejasswi Prakash And Karan Kundrra To Tie Knot This Year: टीवी के चर्चित कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की मम्मी ने उनकी शादी को लेकर बड़ा हिंट दिया है, जिससे फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है।



Tejasswi Prakash And Karan Kundrra To Tie Knot This Year: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा की जोड़ी छोटे पर्दे की चर्चित जोड़ियों में से एक है। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की प्रेम कहानी की शुरुआत 'बिग बॉस 15' से हुई थी। वहीं आज भी दोनों की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी की अटकलें अक्सर लगती रहती हैं। उनकी शादी का फैंस भी बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि अब एक्ट्रेस की मम्मी ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा की शादी पर बड़ा हिंट दिया है। तेजस्वी प्रकाश की मम्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताती दिखीं कि आखिर कब तेजा की शादी होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Karan Kundrra संग कोर्ट मैरिज कर घर बसाएंगी Tejasswi Prakash, शादी के पैसे बचाकर करेंगी ये काम
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की मम्मी का ये वीडियो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से जुड़ा है, जिसे देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी प्रकाश की डिश चखने के बाद फराह खान ने उनकी मम्मी से कहा, "इसपर कमेंट करने से पहले मुझे आपसे पूछना है कि शादी कब है।" इसपर तेजस्वी प्रकाश की मम्मी ने जवाब दिया, "इसी साल हो जाएगी।" उनके जवाब पर फराह खान ने हैरान होते हुए कहा कि इसी साल हो जाएगी, अरे मुबारक हो।
लेकिन फराह खान (Farah Khan) और अपनी मां की बातें सुनकर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) हैरान रह गईं। दूसरी ओर गौरव खन्ना और बाकी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी। लेकिन तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि अरे ऐसी कोई भी बात नहीं हुई है हमारे बीच। इन सब में फराह खान ने चुटकी लेते हुए तेजस्वी प्रकाश की मम्मी से पूछा, "लड़के का नाम करण हो गया है ना।" वहीं जैसे ही तेजस्वी प्रकाश की मम्मी ने हामी भरी तो फराह खान ने 'नागिन 6' एक्ट्रेस को छेड़ना शुरू कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
'सिकंदर' में अपने से 31 साल छोटीं एक्ट्रेस Rashmika Mandanna संग काम करने बोले Salman Khan, कहा 'उसके पिता को प्रॉब्लम...'
Sikandar: 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी सलमान खान की 'सिकंदर', टूटेंगे कई रिकार्ड्स
Sikander Trailer Fans Reaction: एआर मुरुगादॉस और सलमान खान की जुगलबंदी पर फिदा हुए फैंस, एक शब्द में बताया 'ब्लॉकबस्टर'
अल्लू अर्जुन ने किया अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में अभिषेक, जल्द करेंगे नई फिल्म का ऐलान?
Teere Ho Jaayein Hum: अंकित गुप्ता के निकलते ही इस TV एक्टर की हुई एंट्री, प्रियंका चाहर संग फरमाएगा रोमांक
होटल में तोड़फोड़ मामले में शिवसैनिकों पर FIR दर्ज, शिंदे पर कुणाल कामरा के कमेंट से भड़के कार्यकर्ता
DC vs LSG Dream11 Prediction: दिल्ली और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Dasha Mata Puja Muhurat 2025: दशा माता की पूजा कैसे करें, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी विधि और शुभ मुहूर्त
Dasha Mata Ke Geet: हो रही तेरी आरती मीनावाड़ा की दशा मां...यहां देखें दशा माता के सदाबहार गीत
Bihar News: 'अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी', CM नीतीश के सख्त निर्देश के बाद एक्शन मोड में बिहार पुलिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited