Bigg Boss 17: Tejasswi Prakash और Karan Kundrra की एंट्री हुई कंफर्म, गेम नहीं इस खास मकसद से रखेंगे कदम
Tejasswi Prakash And Karan Kundrra To Enter In Bigg Boss 17: टीवी के मशहूर कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सलमान खान के अपकमिंग शो 'बिग बॉस 17' में धांसू एंट्री मारने वाले हैं।
Bigg Boss 17 में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की एंट्री हुई कंफर्म
Tejasswi Prakash And Karan Kundrra To Enter In Bigg Boss 17: टीवी के मशहूर कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपने रिलेशनशिप के कारण काफी चर्चा में रहते हैं। 'बिग बॉस 15' के बाद से ही तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की जोड़ी सुर्खियों में बनी रहती है। कुछ ही दिनों पहले दोनों अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में आ गए थे। लेकिन इन सबसे इतर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जल्द ही 'बिग बॉस 17' में एंट्री करते नजर आएंगे। हालांकि वह शो में बतौर कंटेस्टेंट कदम नहीं रखेंगे।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: तलाक के सालों बाद भर रही है Rashami Desai और Nandish Sandhu के बीच दरार? आकांक्षा पुरी के बर्थडे में दिखे साथसंबंधित खबरें
बता दें कि इस बार 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) की थीम सिंगल बनाम कपल रखी गई है। सलमान खान के शो में कपल और सिंगल सितारों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा था कि शो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बतौर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकते हैं। लेकिन उनके कंटेस्टेंट बनने की खबर झूठी निकली। हालांकि 'बिग बॉस 17' के करीबी सूत्रों का कहना है कि मेकर्स शो में इस साल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की एंट्री जरूर कराएंगे। लेकिन वे कंटेस्टेंट नहीं बल्कि मेंटॉर के तौर पर नजर आएंगे। संबंधित खबरें
'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा शो में कपल को गेम के बारे में समझाते दिखेंगे। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों सलमान खान के घर में दो हफ्ते तक रुकने भी वाले हैं। इस सिलसिले में बात करते हुए सूत्र ने कहा, "जैसा कि शो की थीम सिंगल बनाम कपल होगी। ऐसे में घर दो टीम में बंटा होगा, जिसमें सिंगल और कपल रहेंगे। करण और तेजस्वी शो में कपल के मेंटॉर के तौर पर दिखेंगे। तेजस्वी और करण इसी वजह से 'बिग बॉस' के घर में दो हफ्ते तक रहेंगे।"संबंधित खबरें
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा से पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के भी 'बिग बॉस 17' में एंट्री की खबर आई थी। लेकिन उनका नाम बतौर कंटेस्टेंट सामने आया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited