होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Karan Kundrra संग कोर्ट मैरिज कर घर बसाएंगी Tejasswi Prakash, शादी के पैसे बचाकर करेंगी ये काम

Tejasswi Prakash To Have Court Marriage With Karan Kundrra: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा इंडस्ट्री की चहीती जोड़ियों में से एक हैं। हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि वह करण कुंद्रा के साथ कोर्ट मैरिज करके अपना घर बसाना चाहती हैं।

तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा संग करेंगे कोर्ट मैरिजतेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा संग करेंगे कोर्ट मैरिजतेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा संग करेंगे कोर्ट मैरिज
तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा संग करेंगे कोर्ट मैरिज

Tejasswi Prakash To Have Court Marriage With Karan Kundrra: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा की जोड़ी लोगों को खूब पसंद है। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की प्रेम कहानी 'बिग बॉस 15' से शुरू हुई थी। उनकी केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है। इन दिनों जहां तेजस्वी प्रकाश 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं तो वहीं करण कुंद्रा ने 'लाफ्टर शेफ' में धमाकेदार वापसी की है। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की अटकलें अक्सर लगती रहती हैं। वहीं हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने करण कुंद्रा (Karan Kundrra) संग शादी की प्लानिंग का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह करण कुंद्रा के साथ कोर्ट मैरिज कर अपना घर बसाना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: Karan Kundrra ने गालों पर पप्पी देकर लुटाया Tejasswi Prakash पर प्यार, होली के रंग में कपल ने किया रोमांस

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से उनकी शादी की प्लानिंग के सिलसिले में सवाल किया। इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि वह बहुत ही सिंपल शादी करना चाहती हैं। फराह खान ने पूछा कि करण कुंद्रा पंजाबी हैं और तेजस्वी प्रकाश मराठी, तो वे दोनों किस तरह शादी रचाएंगी। इसपर तेजस्वी प्रकाश ने जवाब दिया, "मैंने इस बारे में कुछ बहुत बड़ा नहीं सोचा है। मैं साधारण कोर्ट मैरिज के लिए तैयार हूं। हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे और ऐश करेंगे।" 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में इन सबके बीच हिना खान ने तेजस्वी प्रकाश से पूछा कि उनकी और करण कुंद्रा की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई थी।

End Of Feed