Karan Kundrra संग कोर्ट मैरिज कर घर बसाएंगी Tejasswi Prakash, शादी के पैसे बचाकर करेंगी ये काम
Tejasswi Prakash To Have Court Marriage With Karan Kundrra: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा इंडस्ट्री की चहीती जोड़ियों में से एक हैं। हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि वह करण कुंद्रा के साथ कोर्ट मैरिज करके अपना घर बसाना चाहती हैं।



Tejasswi Prakash To Have Court Marriage With Karan Kundrra: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा की जोड़ी लोगों को खूब पसंद है। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की प्रेम कहानी 'बिग बॉस 15' से शुरू हुई थी। उनकी केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है। इन दिनों जहां तेजस्वी प्रकाश 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं तो वहीं करण कुंद्रा ने 'लाफ्टर शेफ' में धमाकेदार वापसी की है। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की अटकलें अक्सर लगती रहती हैं। वहीं हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने करण कुंद्रा (Karan Kundrra) संग शादी की प्लानिंग का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह करण कुंद्रा के साथ कोर्ट मैरिज कर अपना घर बसाना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: Karan Kundrra ने गालों पर पप्पी देकर लुटाया Tejasswi Prakash पर प्यार, होली के रंग में कपल ने किया रोमांस
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से उनकी शादी की प्लानिंग के सिलसिले में सवाल किया। इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि वह बहुत ही सिंपल शादी करना चाहती हैं। फराह खान ने पूछा कि करण कुंद्रा पंजाबी हैं और तेजस्वी प्रकाश मराठी, तो वे दोनों किस तरह शादी रचाएंगी। इसपर तेजस्वी प्रकाश ने जवाब दिया, "मैंने इस बारे में कुछ बहुत बड़ा नहीं सोचा है। मैं साधारण कोर्ट मैरिज के लिए तैयार हूं। हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे और ऐश करेंगे।" 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में इन सबके बीच हिना खान ने तेजस्वी प्रकाश से पूछा कि उनकी और करण कुंद्रा की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई थी।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "बिग बॉस 15' में दिवाली सीक्वेंस था। हम लोग डांस कर रहे थे और एक-दूजे की ओर दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए बढ़े। तभी कुछ हुआ।" इसपर फराह खान ने मस्ती-मजाक में कहा कि फिर पठाखे फूटे, जिसपर तेजस्वी प्रकाश हंस पड़ीं। तेजस्वी ने इस बारे में आगे कहा, "जहां सब एक-दूजे के साथ बिजी थे तो वहीं मैं और करण कुछ देर के लिए एक साथ खड़े रहे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा संग ताज महल का दीदार करने पहुंची मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर थेलविग, देखें तस्वीरें
'रामायण' के बाद 'अमर-अकबर-एंथनी' का रीमेक बनाएंगे नितेश तिवारी!! निर्माता ने बताया आजकल के एक्टर तो......
'रिया चक्रवर्ती से मीडिया मांगे माफी', सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक्ट्रेस को निर्दोष करार होने पर दिया मिर्जा का फूटा गुस्सा
सिकंदर के सेट पर 14 घंटे तक लगातार काम करते थे भाईजान, सलमान खान ने कहा चिंता मत करो अभी बूढ़ा नहीं हुआ........
सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होते ही रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग घूमने निकले सलमान खान,फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
जज के घर कैश बरामदगी के बाद NJAC का मुद्दा गरमाया, सभापति ने नड्डा और खरगे के साथ बुलाई अहम बैठक
Brain Test: सूप की भीड़ में किसी ने छिपाकर रख दिया जूस, अगर दम है तो ढूंढकर दिखा दें
मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा संग ताज महल का दीदार करने पहुंची मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर थेलविग, देखें तस्वीरें
मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत और एक झुलसा
'रामायण' के बाद 'अमर-अकबर-एंथनी' का रीमेक बनाएंगे नितेश तिवारी!! निर्माता ने बताया आजकल के एक्टर तो......
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited