Imlie की राइटर आकृति अत्रेजा ने की शादी, टेलीविजन अभिनेता साहिल उप्पल संग लिए सात फेरे
TV Couple saahil uppal and aakriti atareja wedding photos: साहिल और आकृति की मुलाकात 6 साल पहले उनके कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। उनका रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ। अपने प्यार को नाम देते हुए कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।
saahil uppal and aakriti tareja
saahil uppal and aakriti tareja wedding photos: टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में, हंसिका मोटवानी से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी रचाई है। अब टीवी एक्टर साहिल उप्पल(Saahil Uppal) सात फेरों में बंध गए हैं। 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' और 'पवित्र बंधन' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके एक्टर साहिल उप्पल शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। साहिल उप्पल ने ‘इमली’ (Imlie) की राइटर आकृति अत्रेजा (Aakriti Atreja) से शादी रचाई है। 8 दिसंबर 2022 को आकृति अत्रेजा और साहिल उप्पल ने शादी रचाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।संबंधित खबरें
इस बीच, उनके रिसेप्शन की झलक सामने आई है, जिसमें कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है। सोशल मीडिया पर इनका वेडिंग वीडियो और कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। दुल्हन आकृति ने रेड कलर का हैवी लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी से स्टाइल किया था। वहीं, दूल्हे राजा ने ग्रीन कलर की हैवी एंब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहनी थी।संबंधित खबरें
साहिल और आकृति की मुलाकात 6 साल पहले उनके कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। उनका रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ। अपने प्यार को नाम देते हुए कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया और 8 दिसंबर 2022 को एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लिए। उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ रही हैं।संबंधित खबरें
अब 'कुमकुम भाग्य' फेम एक्ट्रेस चारु मेहरा ने कपल के रिसेप्शन से एक रील पोस्ट की है, जिसमें व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करता हुआ कपल बेहद प्यारा लग रहा है। आकृति ने अपने रिसेप्शन के लिए एक ऑफ व्हाइट कलर का हैवी लहंगा चुना था, जिसके साथ उन्होंने यूनिक कटआउट ब्लाउज पेयर किया था। डायमंड ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और लाल चूड़ा को फ्लॉन्ट करती हुईं न्यू ब्राइड आकृति बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि साहिल और आकृति की ये रिसेप्शन पार्टी पूरी तरह से मस्ती भरी थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited