होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

होली पार्टी के दौरान TV एक्ट्रेस के साथ हुई छेड़छाड़, नशे में चूर को-एक्टर ने गलत तरीके से किया टच

TV Actress Molested By Co-actor: हाल ही में खबर सामने आई है कि टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस संग होली पार्टी के दौरान छेड़छाड़ हुई। एक्ट्रेस ने छेड़छाड़ के मामले में अपने को एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। क्या है ये पूरा मामला टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

TV Actress Molested By Co-actorTV Actress Molested By Co-actorTV Actress Molested By Co-actor
TV Actress Molested By Co-actor

TV Actress Molested By Co-actor: टीवी इंडस्ट्री के गलियारों से एक चौंका देने वाली खबर सामन आई है कि एक्ट्रेस संग उन्ही के को एक्टर ने छेड़छाड़ की। होली पार्टी के दौरान एक्ट्रेस संग ऐसी घटना हुई जिसके बाद सीधा उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 14 मार्च को हुई होली पार्टी के दौरान एक्ट्रेस को एक्टर ने गलत तरीके से और बिना पूछे रंग लगाया। बताया जा रहा है कि एक्टर ने नशे में चूर होकर ऐसा किया। ये पूरा मामला क्या है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

टीवी एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 'वो मुझपर और पार्टी में मौजूद दूसरी महिलाओं पर रंग डालने की कोशिश कर रहा था। मैं उसके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी, इसलिए मैंने मना किया और उससे दूर चली गई। मैं छत पर पानीपूरी की दुकान के पीछे जाकर छिप गई, लेकिन एक्टर मेरे पीछे आया और रंग डालने की कोशिश की। मैंने अपना चेहरा ढक लिया, लेकिन उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और मेरे गालों पर रंग लगा दिया।

डरावने हादसे के बारे में आगे बताते हुए एक्ट्रेस ने व्यत्यय कि 'उसने मुझसे कहा, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं और देखूंगा कि कौन तुम्हें मुझसे बचाता है। इसके बाद, उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और रंग लगा दिया। मैंने उसे धक्का दिया। मैं सदमे में थी और सीधे वॉशरूम चली गई।' बता दें एक्ट्रेस कई टीवी सीरियल और मिनी शोज में नजर आ चुकी हैं। इस हादसे के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से डरी हुई है। मुंबई पुलिस शिकायत दर्ज होते ही मामले की जांच में जुट गई है और एक्ट्रेस के को एक्टर को नोटिस जारी कर दिया है।

End Of Feed