Tere Ishq Mein Ghayal एक्ट्रेस रीम शेख को मिला प्यार, इस TV एक्टर को कर रहीं डेट?

Reem shaikh and shagun pandey dating in real life?: रीम शेख और शगुन पांडे को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है। दोनों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें उनकी केमेस्ट्री को देखकर रिलेशन के कयास लगाए जा रहे हैं।

reem shaikh and shagun pandey

Reem shaikh dating?: टीवी चाइल्ड स्टार रीम शेख ने हाल ही में अपने घर पर ईद पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में रीम के कई करीबी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के सितारों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान टीवी सीरियल तुझसे है राब्ता की पूरी कास्ट का एक रीयूनियन देखने को मिला। हालांकि सेहबान अजीम, इस ग्रुप से गायब रहे। हालांकि शगुन पांडे, ईद पार्टी का हिस्सा बनें और उन्होंने इसकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर रीम शेख और शगुन पांडे को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है।

शगुन ने रीम शेख के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने 'शेख साहब' लिखा है। शगुन इस फोटो में रीम का हाथ पकड़े हुए हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। हालांकि, रीम और शगुन के फैन्स ने कमेंट किया है कि वे सिर्फ दोस्त हैं। फैंस के बीच कमेंट सेक्शन में यह जानने की जंग छिड़ी हुई है कि रीम और शगुन दोस्त हैं या डेट कर रहे हैं?

एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हमेशा के लिए पसंदीदा जोड़ी... मैंने पहली बार तुझसे है राब्ता में आप दोनों को एक साथ देखा था, वहां से मैं आप दोनों से प्यार करता हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ पक रहा है'। एक अन्य यूजर ने लिखा- 'दोस्त या डेटिंग?'

End of Article
शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें

Follow Us:
End Of Feed