Karan Kundrra के TV शो की डूब रही TRP! Tere Ishq Mein Ghayal के मेकर्स को Nia Sharma का सहारा

Nia Sharma New Entry in TV Serial Tere Ishq Mein Ghayal : अब निर्माताओं ने तेरे इश्क में घायल की रेटिंग बढ़ाने के लिए एक नई एंट्री प्लान की है और इसमें टीवी की फेमस नागिन को लेकर आ रहे हैं। ताजा खबरों की मानें तो​ लोकप्रिय टीवी डीवा निया शर्मा की तेरे इश्क में घायल में नई एंट्री हो रही है।

tere ishq mein ghayal TV serail

Nia Sharma New TV Serial: तेरे इश्क में घायल(Tere Ishq Mein Ghayal) टीवी सीरियल की शुरुआत बहुत अच्छी टीआरपी के साथ हुई थी। करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख के शो की शुरुआत शानदार रही। लेकिन कुछ हप्ते के बाद ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई है। नए शो तेरे इश्क में घायल को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है जितनी मेकर्स को इससे उम्मीद है। यह लोकप्रिय स्टार कास्ट वाला एक बड़े बजट का शो है। अब निर्माताओं ने तेरे इश्क में घायल की रेटिंग बढ़ाने के लिए एक नई एंट्री प्लान की है और इसमें टीवी की फेमस नागिन को लेकर आ रहे हैं।

ताजा खबरों की मानें तो लोकप्रिय टीवी डीवा निया शर्मा की तेरे इश्क में घायल में नई एंट्री हो रही है। शो में निया को कैमियो करते हुए देखा जाएगा। अभिनेत्री पहले इश्क मैं मरजावां का हिस्सा रही हैं जिसे इसी प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था। रीम शेख शो में ईशा और काव्या दो किरदार निभा रही हैं। ऐसे में अब निया शर्मा की एंट्री शो में बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगी।

वैसे निया शर्मा की पॉपुलैरिटी से तो हर कोई वाकिफ है। हालांकि एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से फिक्शन शो से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार झलक दिखला जा 10 में देखा गया था। निया शर्मा ने डांस शो में कमाल किया था और अपने प्रशंसकों खूब इम्प्रेस किया था। ऐसे में निया को फिर से टीवी पर देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

End Of Feed