Teri Meri Doriyaann के बंद होती ही Vijayendra Kumeria की चमकी किस्मत, झोली में आ गिरा नया शो

Vijayendra Kumeria Approached For News Show: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को फिर एक बार स्टार प्लस के नए शो में लीड रोल ऑफर हुआ है, आखिरकार ये पूरी खबर क्या है जानिए इस रिपोर्ट में।

Vijayendra Kumeria Approached For News Show

Vijayendra Kumeria Approached For News Show

Vijayendra Kumeria Approached For News Show: टीवी एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है जो काफी सरहाने लायक है। विजयेंद्र आखरी बार शो तेरी मेरी डोरियाँ में नजर आए थे जिसमें उन्होंने अंगद बरार का किरदार निभाया था। हालांकि शो बंद होने के बाद फैंस उन्हे एक बार फिर एक नए सीरियल में देख सकते हैं लेकिन कैसे जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में। जहां आप जानिए की एक्टर कैसे छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे हैं।

तेरी मेरी डोरियाँ (Teri Meri Doriyaann) इसी साल जुलाई में टीवी की दुनिया को अलविदा कह गया था, जिसमें विजयेंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria) लीड रोल में थे। गिरती टीआरपी के कारण शो को एक साल पूरे होने के बाद भी बंद कर दिया गया जिसके बाद फैंस परदे पर विजयेंद्र कुमेरिया को मिस कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की यह इंतेजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है। गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के अनुसार विजयेंद्र कुमेरिया को स्टार प्लस का एक और सीरियल ऑफर किया गया है। इस शो को कॉकरो और शैखा फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

इस नए शो में विजयेंद्र के साथ अनुराज चहाल को भी ऑफर किया गया है। हालांकि इस सीरियल की कहानी क्या होगी, कब लॉन्च होगा और क्या टाइटल होगा इसके बारे में अभी अपडेट आना बाकी है। इस खबर से विजयेंद्र के फैंस काफी खुश हैं और फिर एक बार ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेताब है। जानकारी के लिए बात दें की विजयेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited