Teri Meri Doriyaann में किरदार के खत्म होने से Vikram Yogendra Singh क्या हैं नाराज? कहा 'मैं उदास था लेकिन अब'...

Vikram Yogendra Singh on Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस के सीरियल तेरी मेरी डोरियां में दलजीत का किरदार निभा रहे विक्रम योगेंद्र सिंह शो से अलविदा लेने वाले हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की वह अपने किरदार के खत्म होने से काफी नाराज थे।

Vikram Yogendra Singh on Teri Meri Doriyaann

Vikram Yogendra Singh on Teri Meri Doriyaann

Vikram Yogendra Singh on Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल तेरी मेरी डोरियां इन दिनों दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखा है। सिर्फ यही नहीं कहानी में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं ऐसे शो की टीआरपी में सुधार आते दिख रहे हैं। अब सीरियल में दलजीत का किरदार मेकर्स ने खत्म करने का फैसला लिया है, ऐसे में टीवी एक्टर विक्रम योगेंद्र सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया की उनके दिमाग में उस समय क्या चल रहा था जब पता लगा की उनके किरदार को शो से हमेशा-हमेशा के लिए खत्म किया जा रहा है।

विक्रम योगेंद्र सिंह (Vikram Yogendra Singh) कहते हैं कि हम ऐसे समय में हैं जहां छोटे पर्दे पर बहुत मुकाबला है कलाकारों के बीच। ट्रैक को उतनी रेटिंग नहीं मिली जितनी निर्माताओं को उम्मीद थी और अब, नया ट्विस्ट लाने का उनका फैसला है दलजीत की मौत के साथ ट्विस्ट आया और यह बिल्कुल सही है। हालांकि मैं शुरुआत में निराश था, लेकिन अब मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और शो में अपनी यात्रा के दौरान एक अभिनेता के रूप में विकसित हुआ हूं।''

वह आगे यह भी कहते हैं की किरदार को जब अच्छे से विलेन के रूप में बना दिया था तो वो काफी दुविधा में थे। दिलजीत के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे थे हालांकि मुझे मेकर्स पर पूरा भरोसा था और मैंने इस रोल को अच्छे से निभाया। बात दें की एक्टर इससे पहले गुम है किसी के प्यार में सम्राट का किरदार निभा चुके हैं और उनका ट्रैक भी मेकर्स ने खत्म कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited