'द कपिल शर्मा शो' फेम Sugandha Mishra के घर गूंजी किलकारी, नन्ही परी ने रखा कदम
Sugandha Mishra Blessed With Baby Girl: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा मम्मी बन गई हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है और इस बात की जानकारी उनके पति डॉक्टर संकेत भोसले ने दी है। संकेत ने सुगंधा से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है।
सुगंधा मिश्रा ने बेटी को दिया जन्म
Sugandha Mishra Blessed With Baby Girl: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा ने 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए लोगों का खूब दिल जीता है। उन्होंने अपनी आवाज और एक्टिंग से हर किसी के दिल में जगह बना ली थी। सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) भले ही टीवी से सालों से दूर हैं, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले जहां सुगंधा मिश्रा ने घर में नन्हे मेहमान की जानकारी दी थी तो वहीं अब उनके पति संकेत भोसले ने फैंस को खुशखबरी दी है कि उनके घर नन्ही परी ने कदम रखा है।
यह भी पढ़ें: Sunil Grover ने कपिल शर्मा संग 6 साल पुरानी लड़ाई पर डाली मिट्टी, नए शो के लिए फिर आए साथ
सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) के पति संकेत भोसले ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि भगवान ने उनके घर नन्ही परी भेजी है। इस बार संकेत भोसले ने वीडियो में सुगंधा की झलक दिखाते हुए कहा कि मैं पापा बन गया हूं और ये मां बन गी है। इसके साथ ही संकेत भोसले ने बेटी की झलक भी फैंस के साथ सझा की। संकेत भोसले ने सुगंधा मिश्रा के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यूनिवर्स ने हमें बहुत ही खूबसूरत चमत्कार से नवाजा है। हमारे घर छोटी सी नन्ही परी ने कदम रखा है। कृप्या अपना प्यार हमारी बच्ची पर बरसाते रहें।"
सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले को बेटी के जन्म के लिए फैंस भी खूब बधाइयां दे रहे हैं। वहीं कॉमेडियन भारती सिंह ने भी सुगंधा और संकेत की बेटी के लिए खुशी जाहिर की और लिखा, "बधाई हो, बेबी गर्ल। जय माता दी।" वहीं करण वी ग्रोवर ने कमेंट में बधाइयां देते हुए लिखा, "बधाई हो डॉक्टर संकेत और सुगंधा। भगवान इस परिवार को हमेशा खुश रखे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited