चलते शो से बाहर कर दिए गए ये TV Actors, मेकर्स के साथ बदसलूकी पड़ी भारी

TV Actors who were Kicked out from running Show: पारस कलनावत से लेकर शिल्पा शिन्दे तक ऐसे कई टीवी एक्टर्स हैं, जिन्हें चलते शो से रातों-रात बाहर कर दिया गया था। कई बार इसकी वजह एक्टर्स का बिहेवियर बताया जाता है, तो कई बार मेकर्स के साथ बदसलूकी इसकी वजह बनती है।

Shilpa Shinde

Shilpa Shinde

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • कई टीवी एक्टर्स को चलते शो से बाहर कर दिया गया है।
  • इस लिस्ट में शिल्पा शिन्दे का नाम भी शामिल है।
  • पारस कलनावस को भी रातों रात अनुपमा से बाहर कर दिया गया था।

TV Actors who were Kicked out from running Show: अनुपमा जैसे हिट टीवी सीरियल से टीवी एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnavat) को रातों-रात बाहर कर दिया गया था। हालांकि ऐसा पहली बाहर किसी एक्टर के साथ नहीं हुआ था। इससे पहले भी अंकिता लोखंडे से लेकर शिल्पा शिन्दे तक (Shilpa Shinde) तक ऐसे कई टीवी एक्टर्स हैं, जिन्हें चलते शो से रातों-रात बाहर कर दिया गया था। कई बार इसकी वजह एक्टर्स का बिहेवियर बताया जाता है, तो कई बार मेकर्स के साथ बदसलूकी इसकी वजह बनती है। शिल्पा शिंदे को जब 'भाभी जी घर पर हैं' से बाहर किया गया था, तो उनके कैरेक्टर अंगूरी भाभी की पॉप्यूलैरिटी काफी ज्यादा थी, शो भी सुपरहिट चल रहा था। बावजूद इसके शिल्पा शिन्दे को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। आइए यहां ऐसे ही कुछ एक्टर्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

पारस कलनावत

टीवी एक्टर पारस कलनावत को स्टार प्लस के फेमस सीरियल अनुपमा से बाहर कर दिया गया था। टीवी सीरियल में पारस शो की मेन लीड रुपाली गांगूली यानी अनुपमा के बेटे का किरदार निभा रहे थे। इसकी वजह पारस कलनावत के कॉन्ट्रेक्ट को बताई जा रही है। इस तरह अचानक शो को छोड़ने की वजह से पारस के फैंस को काफी हैरानी हुई थी। उन्हें शो से निकालने का कारण पारस का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना बताया जा रहा है। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा और दूसरे चैनल पर आने वाले शो झलक दिखला जा को साइन कर लिया।

शिल्पा शिन्दे

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिन्दे को टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के साथ काफी सफलता मिली थी। टीवी सीरियल में उनके किरदार अंगूरी भाभी को भी काफी पसंद किया गया था। हालांकि बीच सीरियल से रातों-रात उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसकी वजह मेकर्स ने शिल्पा शिन्दें की पैसे बढ़ाने वाली मांग को बताया था। हालांकि शिल्पा शिन्दें ने इसे नकार दिया था।

अंकिता लोखंडे

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को भी टीवी शो कॉमेडी सर्कस से अचानक ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसकी वजह उनका अनप्रोफेशन बिहेवियर बताया गया था। कई रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें शो से हटा दिया गया क्योंकि वो अक्सर सेट पर लेट आती थी जिससे बाकी एक्टर्स को परेशानी होती थी। अंकिता की जगह शो में श्वेता तिवारी की एंट्री हो गई थी।

प्रत्यूषा बैनर्जी

टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बैनर्जी ने बालिका वधू में आनंदी का फेमस किरदार निभाया था। इस रोल को फैंस का काफी प्यार मिला था। लेकिन बाद में उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। इसकी वजह मेकर्स ने यह बताई थी कि वह शो को फुल टाइम नहीं दे पा रही थीं। इस वजह से मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। बता दें कि एक्ट्रेस ने 1 अप्रैल साल 2016 में आत्महत्या कर ली थी।

करण सिंह ग्रोवर

टीवी के जाने-माने एक्टर करण सिंह ग्रोवर को भी उनके हिट शो कुबूल है से रातों-रात बाहर कर दिया गया था। शो की टीआरपी ठीक-ठाक ही चल रही थी। करण सिंह ग्रोवर की जगह सीरियल में लीड एक्टर के तौर पर राकेश बापट की एंट्री हुई थी। कई रिपोर्ट्स के अनुसार करण सिंह ग्रोवर को उनके गुस्सैल बिहेवियर के चलते बाहर कर दिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited