चलते शो से बाहर कर दिए गए ये TV Actors, मेकर्स के साथ बदसलूकी पड़ी भारी

TV Actors who were Kicked out from running Show: पारस कलनावत से लेकर शिल्पा शिन्दे तक ऐसे कई टीवी एक्टर्स हैं, जिन्हें चलते शो से रातों-रात बाहर कर दिया गया था। कई बार इसकी वजह एक्टर्स का बिहेवियर बताया जाता है, तो कई बार मेकर्स के साथ बदसलूकी इसकी वजह बनती है।

Shilpa Shinde

मुख्य बातें
  • कई टीवी एक्टर्स को चलते शो से बाहर कर दिया गया है।
  • इस लिस्ट में शिल्पा शिन्दे का नाम भी शामिल है।
  • पारस कलनावस को भी रातों रात अनुपमा से बाहर कर दिया गया था।

TV Actors who were Kicked out from running Show: अनुपमा जैसे हिट टीवी सीरियल से टीवी एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnavat) को रातों-रात बाहर कर दिया गया था। हालांकि ऐसा पहली बाहर किसी एक्टर के साथ नहीं हुआ था। इससे पहले भी अंकिता लोखंडे से लेकर शिल्पा शिन्दे तक (Shilpa Shinde) तक ऐसे कई टीवी एक्टर्स हैं, जिन्हें चलते शो से रातों-रात बाहर कर दिया गया था। कई बार इसकी वजह एक्टर्स का बिहेवियर बताया जाता है, तो कई बार मेकर्स के साथ बदसलूकी इसकी वजह बनती है। शिल्पा शिंदे को जब 'भाभी जी घर पर हैं' से बाहर किया गया था, तो उनके कैरेक्टर अंगूरी भाभी की पॉप्यूलैरिटी काफी ज्यादा थी, शो भी सुपरहिट चल रहा था। बावजूद इसके शिल्पा शिन्दे को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। आइए यहां ऐसे ही कुछ एक्टर्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Paras Kalnawat

पारस कलनावत

टीवी एक्टर पारस कलनावत को स्टार प्लस के फेमस सीरियल अनुपमा से बाहर कर दिया गया था। टीवी सीरियल में पारस शो की मेन लीड रुपाली गांगूली यानी अनुपमा के बेटे का किरदार निभा रहे थे। इसकी वजह पारस कलनावत के कॉन्ट्रेक्ट को बताई जा रही है। इस तरह अचानक शो को छोड़ने की वजह से पारस के फैंस को काफी हैरानी हुई थी। उन्हें शो से निकालने का कारण पारस का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना बताया जा रहा है। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा और दूसरे चैनल पर आने वाले शो झलक दिखला जा को साइन कर लिया।

End Of Feed