Times Now NavBharat Year Ender 2023: अनुपमा समेत इन TV सीरियल ने तोड़ी TRP के रिकॉर्ड, साल भर किया मनोरंजन

Times Now NavBharat Year Ender 2023: टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम बताएंगे उन टीवी सीरियल और शोज के बारे में जिन्होंने इस साल टीआरपी में झंडे गाड़ दिए हैं।

TOP TV SHOWS IN 2023 TRP

Times Now NavBharat Year Ender 2023: टीवी सीरियल और शोज में आए दिन कोई न कोई नए ट्विस्ट और टर्न्स से लोगो को एंटरटेनमेंट का डोज दिया है। इसी के साथ अनुपमा समेत कई सीरियल ने टीआरपी में साल भर छप्परफाड़ टीआरपी से कई रिकॉर्ड तोड़े। जहां एक तरफ अनुपमा सर का ताज बना वहीं दूसरी तरफ ग़ुम है किसी के प्यार में ने दिलों पर राज किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए इस साल के शोज जिन्हे टीआरपी भरपूर मिली।

Anupama

अनुपमा (Anupama)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा हमेशा से इस साल टीआरपी लिस्ट में टॉप की जगह पर रहा।

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में' में इस साल लीप देखने को मिला। लेकिन तब भी टीआरपी छप्पड़फाड़ रही।

End Of Feed