Bigg Boss 16: पहले दिन ही भिड़े टीना दत्ता और श्रीजिता डे, बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाया
Tina Datta and Sreejita De Fight in Bigg Boss 16: अब बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में 2 दोस्त आपस में भिड़ते दिखने वाले हैं। बिग बॉस में अब श्रीजिता और टीना आपस में भिड़ने वाले हैं।
sreejita de & tina dutta
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 शुरू हो चुका है। सलमान खान एकबार फिर से 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 16 के मंच पर पहले दिन दो ऐसी घटनाएं हुईं, जिसने फैंस को झकझोर कर रख दिया। सबसे पहले साजिद खान एक कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए और दूसरी बात उतरन की दो राइवल अभिनेत्रियां टीना दत्ता और श्रीजिता डे भी इस सीजन का हिस्सा बन चुकी हैं। अब बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में 2 दोस्त आपस में भिड़ते दिखने वाले हैं। बिग बॉस में अब श्रीजिता और टीना आपस में भिड़ने वाले हैं। दोनों अपनी दोस्ती को लेकर शो में भिड़ेंगे।संबंधित खबरें
बिग बॉस के सामने बहस करेंगे टीना दत्ता और श्रीजिता डेसंबंधित खबरें
चैनल द्वारा बिग बॉस-16 का नया प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें हमें बिग बॉस के 2 कंटेस्टेंट भिड़ते दिख रहे हैं। जैसा कि प्रोमो में देख सकते हैं कि टीना दत्ता और श्रीजिता डे को बिग बॉस कनफेशन रूप में बुलाते हैं। टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने सीरियल उतरन में और उसके बाद एक अन्य शो में भी साथ काम किया था। वे दोस्त रहे हैं लेकिन दोनों के बीच कोल्ड वॉर की खबरें आई थीं। जैसा कि दोनों एक्ट्रेसेस ने बिग बॉस 16 के घर में बेहद शानदार तरीके से खुद को दोस्त बताते हुए एंट्री ली थी। वहीं बिग बॉस को दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की सूचना थी। अब इसकी एक झलक शो में पहले दिन ही देखने को मिल गई है।संबंधित खबरें
दोनों एक्ट्रेसेस के बीच कोल्ड वॉर के बारे में बात करते हुए, रिपोर्टों में कहा गया है कि उतरन के सेट पर दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। दोनों के बीच झड़प की खबरें आई थीं। देखते हैं कि शो में उनकी दुश्मनी जारी रहती है या बिग बॉस के घर के अंदर उनका बॉन्ड मजबूत होता है?संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited