Tina Datta को मिला नया टीवी सीरियल, Bigg Boss 16 खत्म होने के बाद इस सीरियल में होगी एंट्री!

Tina Datta Will do TV Serial Durga Aur Charu After Bigg Boss 16?: टीना दत्ता टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के घर में बंद हैं। वह इस समय सीजन के टॉप-9 कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं। अब खबर है कि बिग बॉस 16 खत्म होने से पहले ही टीना दत्ता को एक बड़ा टीवी सीरियल मिल गया है।

Bigg Boss 16 update

Bigg Boss 16 update

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tina Datta New Project After Bigg Boss 16?: टीना दत्ता, टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने अब तक टेलीविजन पर कई हिट शोज दिए हैं और टीना को आज भी सीरियल उतरन की इच्छा के रूप में लोकप्रियता हासिल है। फिलहाल टीना दत्ता टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के घर में बंद हैं। वह इस समय सीजन के टॉप-9 कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं। अब खबर है कि बिग बॉस 16 खत्म होने से पहले ही टीना दत्ता को एक बड़ा टीवी सीरियल मिल गया है।

जी हां, अभिनेत्री टीना जिन्हें आखिरी बार नक्सलबाड़ी में राजीव खंडेलवाल के साथ देखा गया था अब वो टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। बिग बॉस 16 के बाद टीना दत्ता अब टीवी सीरियल दुर्गा और चारू में नजर आएंगी। टीवी सीरियल दुर्गा और चारू फरवरी के महीने में लीप के लिए पूरी तरह तैयार है। शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने हमें बताया कि लीप के बाद मेकर्स टीना दत्ता को बड़ी भूमिका निभाने के लिए साइन कर सकते हैं।

सूत्र ने बताया, 'निर्माता लीप के बाद जाने-माने चेहरों की तलाश कर रहे हैं और टीना के लिए उत्सुक हैं। बिग बॉस के कारण उनकी वर्तमान लोकप्रियता और अतीत में फिक्शन शोज उन्हें एक सही विकल्प बनाती है।' टीना दत्ता को पिछले 6-7 सालों से बिग बॉस की पेशकश की जा रही थी लेकिन इस साल अभिनेत्री ने इसे साइन किया। टीना के लिए अच्छी बात है कि शो में लीप फिनाले के ठीक बाद आएगा, जो उनके लिए बेहतर होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस प्रोजेक्ट का लाभ उठाती है?

अफवाहें यह भी हैं कि इस वीकेंड का वार के दौरान, एकता कपूर मौजूदा हाउसमेट्स में से एक कंटेस्टेंट को LSD 2 ऑफर करेंगी। उनके साथ फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी भी होंगे। पहले तेजस्वी प्रकाश और रुबीना दिलाइक ऐसी दो अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने शो के बाद शायद ही कोई ब्रेक लिया हो और तुरंत ही एक फिक्शन शो शुरू कर दिया। अब ऐसा लग रहा है कि टीना भी ऐसा ही कर सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited