Tina Datta ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों Bigg Boss 16 की एक भी सक्सेस पार्टी में नहीं आईं

Tina Datta why Not Attends All Bigg Boss 16 parties: बिग बॉस-16 की शानदार सफलता का जश्न मनाने के लिए कई पार्टियों का आयोजन किया गया। सबसे पहले साजिद खान की बहन फराह के घर पर और बाद में शेखर सुमन व बिग बॉस 16 के प्रायोजकों द्वारा पार्टी रखी गई थी। इसमें सभी कंटेस्टेंट्स आए लेकिन टीना दत्ता कहीं नहीं दिखीं।

tina datta

tina datta

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

why Tina Datta Not Attends All Bigg Boss 16 parties?: बिग बॉस 16 के बाद से टीना दत्ता पब्लिक अपीयरेंस से गायब हैं। यहां तक कि वो मुंबई में हुई एक भी बिग बॉस-16 सक्सेस और गेट टू गेदर पार्टीज का हिस्सा नहीं बनी हैं। बहुत से लोगों ने सोचा कि फराह खान और शालीन भनोट की उपस्थिति के कारण हो सकता है कि अभिनेत्री टीना दत्ता किसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनीं। अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से टीना में सभी अटकलों पर जवाब दिया है। हाल ही में टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सवाल-जवाब सेशन किया, जहां उन्होंने इन पार्टीज में शामिल नहीं होने की वजह बताई है।

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने टीना से पूछा, 'टीनाजी, आप किसी सक्सेस पार्टी में क्यों नहीं गईं?' इस पर टीना ने जवाब दिया, 'क्योंकि मैं दिल्ली में शूट कर रही थी।' पिछले दो हफ्तों में बिग बॉस-16 की शानदार सफलता का जश्न मनाने के लिए कई पार्टियों का आयोजन किया गया था। सबसे पहले साजिद खान की बहन फराह के घर पर जहां लोकप्रिय सेलेब्स एक साथ आए थे। बाद में शेखर सुमन और बिग बॉस 16 के प्रायोजकों द्वारा पार्टी रखी गई। लेकिन टीना जब से बिग बॉस से बाहर निकली हैं तब से वो काम में व्यस्त हैं। वह सोशल मीडिया पर ब्रांडों के साथ कोलैब करती रही हैं और इंस्टाग्राम पर कुछ शूट की तस्वीरें भी पोस्ट करती रही हैं, जिसने उनके प्रशंसकों को बहुत खुशी दी है।

इसी दौरान बिग बॉस-16 की जर्नी के बारे में बात करते हुए, टीना ने शालिन भनोट के साथ अपने खराब संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'बिग बॉस में शालिन भनोट के साथ जुड़ने का मुझे बिल्कुल पछतावा है। अगर मैं उनसे नहीं मिली होती या शो में उनकी दोस्ती नहीं होती तो मेरी जर्नी काफी अलग और अच्छी होती।'

टीना ने कहा, 'शालीन ने मेरे किरदार पर उंगली उठाई और वह इतना आक्रामक था कि उसने मुझे एक बार मारने की कोशिश की, लेकिन जब मैंने उसकी असली छवि को लोगों के सामने लाने की कोशिश की, तो वह मेरे खिलाफ हो गया। शायद वह एक बेहतर इंसान की तुलना में एक अच्छा अभिनेता है। मैंने हमेशा सोचा था कि कोई भी इतने लंबे समय तक बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में एक्टिंग नहीं कर सकता है लेकिन शालीन ने मुझे गलत साबित कर दिया है। उसने इतने महीनों तक एक्टिंग की। उसे सलाम!'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited