Bigg Boss 16: Tina Datta ने Shalin Bhanot को दिया कड़क जवाब, 'तुम मेरे बॉयफ्रेंड बनने के लायक नहीं हो...'

Bigg Boss 16 Contestant Tina Datta Said Shalin Bhanot do not deserve Her: टीना दत्ता ने कहा- 'किस्मत वाले को मिलती है ऐसी लड़की।' शालीन कहते हैं, 'मेरी फूटी किस्मत है।' टीना एक बार फिर यह कहते हुए चली जाती हैं, 'इस वजह से मेरे सभी एक्स बॉयफ्रेंड्स अभी भी मेरे संपर्क में हैं...।'

shalin bhanot tina dutta

Tina Datta still in Touch with her ex-boyfriends: बिग बॉस 16 में अब पहली बार टीना दत्ता और शालीन भनोट खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात करने वाले हैं। रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट, टीना दत्ता से पूछते हैं कि उन्हें उनके बारे में इतना क्या परेशान करता है? टीना जवाब देती हैं कि सच्चाई उन्हें परेशान कर रही है। टीना दत्ता इस दौरान बताती हैं, 'तुम मेरे लिए सच्चे नहीं हो। आपने हर समय अपनी दोस्ती नहीं रखी है।' इस पर शालीन जवाब देते हैं, 'क्या कह रही हो? मैंने हमेशा आपका ख्याल रखा है। जब तुमने अपना पैर मोच लिया था, तब मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था। ये लोग मेरे लिए मायने नहीं रखते हैं और आप मुझे बता रहे हैं कि मेरी आपसे दोस्ती नहीं है?'

टीना बिग बॉस में शालीन से पूछती है, 'फिर तुमने मुझे घर क्यों भेजा?' इस पर शालीन ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'मैं तुम्हें घर भेजकर क्या लूंगा? इसके अलावा कौन सी दोस्ती पूरी नहीं हुई? मैं आपकी शिकायतों से थक गया हूं। इस घर में मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया और तुम बस यही शिकायत करती रही हो कि हम दोस्त नहीं रहे। क्या मैं खून से लिख दूं?'

शालीन भनोट से हैं टीना की शिकायतें

End Of Feed