होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hum Rahe Na Rahe Hum: क्या परंपराओं की बेड़ियां तोड़ पाएंगी टीना दत्ता? जय भानुशाली संग खूब जमेगी जोड़ी

Hum Rahe Na Rahe Hum promo out: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Tina Dutta) और एक्टर जय भानुशाली के टीवी सीरियल हम रहे ना रहे हम का प्रोमो जारी हो गया है। टीवी सीरियल का प्रोमो देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। यह सीरीयल 10 अप्रैल को शुरू होने वाला है।

Hum Rahe na Rahe Hum Promo OutHum Rahe na Rahe Hum Promo OutHum Rahe na Rahe Hum Promo Out

Hum Rahe na Rahe Hum Promo Out

मुख्य बातें
  • हम रहे ना रहे हम का प्रोमो हुआ जारी।
  • जय भानुशाली और टीना दत्ता एक साथ नजर आएंगे।
  • यह टीवी सीरीयल 10 अप्रैल को शुरू हो जाएगा।

Hum Rahe Na Rahe Hum promo out: सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर एक नया टीवी सीरियल हम रहे ना रहे हम शुरू होने वाला है। इस टीवी सीरियन में बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Tina Dutta) और एक्टर जय भानुशाली एक साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। टीवी सीरियल हम रहे ना रहे हम का प्रोमो जारी हो गया है। टीवी सीरियल का प्रोमो देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। टीना और जय का यह सीरीयल 10 अप्रैल को शुरू होने वाला है। इससे पहले सीरियल का प्रोमो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छोटे पर्दे पर पहली बार टीना और जय एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं।

शो का प्रोमो काफी अच्छा लग रहा है, स्टोरी लाइन काफी फ्रेश लग रही है। टीवी सीरीयल का प्रोमो देख इस बात का अंदाजा हो गया है कि हम रहे ना रहे हम में टीना दत्त बड़े ही चुलबुले अंदाज में नजर आने वाली हैं। आइए इस प्रोमो पर एक नजर डालते हैं।

फैंस ने की जमकर तारीफ

हम रहे ना रहे हम के प्रोमो में जय भानुशाली के किरदार का नाम शिव है। शिव, रनकगढ़ के एक रॉयल परिवार का रहने वाला है। इस परिवार की मुखिया शिव की मां हैं, जिन्हें बदलाव बिलकुल नहीं पसंद है। वही अपनी पुरानी परंपराओं को ही चलाते रहना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर टीना दत्ता एक चुलबुली लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं। शो के प्रोमो के आखिर में शिव कहता है, 'कभी सोचा नहीं था कि हम ही तूफान को रनकगढ़ लेकर आएंगे।'

End Of Feed