Hum Rahe Na Rahe Hum: क्या परंपराओं की बेड़ियां तोड़ पाएंगी टीना दत्ता? जय भानुशाली संग खूब जमेगी जोड़ी
Hum Rahe Na Rahe Hum promo out: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Tina Dutta) और एक्टर जय भानुशाली के टीवी सीरियल हम रहे ना रहे हम का प्रोमो जारी हो गया है। टीवी सीरियल का प्रोमो देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। यह सीरीयल 10 अप्रैल को शुरू होने वाला है।



Hum Rahe na Rahe Hum Promo Out
- हम रहे ना रहे हम का प्रोमो हुआ जारी।
- जय भानुशाली और टीना दत्ता एक साथ नजर आएंगे।
- यह टीवी सीरीयल 10 अप्रैल को शुरू हो जाएगा।
Hum Rahe Na Rahe Hum promo out: सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर एक नया टीवी सीरियल हम रहे ना रहे हम शुरू होने वाला है। इस टीवी सीरियन में बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Tina Dutta) और एक्टर जय भानुशाली एक साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। टीवी सीरियल हम रहे ना रहे हम का प्रोमो जारी हो गया है। टीवी सीरियल का प्रोमो देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। टीना और जय का यह सीरीयल 10 अप्रैल को शुरू होने वाला है। इससे पहले सीरियल का प्रोमो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छोटे पर्दे पर पहली बार टीना और जय एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं।
शो का प्रोमो काफी अच्छा लग रहा है, स्टोरी लाइन काफी फ्रेश लग रही है। टीवी सीरीयल का प्रोमो देख इस बात का अंदाजा हो गया है कि हम रहे ना रहे हम में टीना दत्त बड़े ही चुलबुले अंदाज में नजर आने वाली हैं। आइए इस प्रोमो पर एक नजर डालते हैं।
फैंस ने की जमकर तारीफ
हम रहे ना रहे हम के प्रोमो में जय भानुशाली के किरदार का नाम शिव है। शिव, रनकगढ़ के एक रॉयल परिवार का रहने वाला है। इस परिवार की मुखिया शिव की मां हैं, जिन्हें बदलाव बिलकुल नहीं पसंद है। वही अपनी पुरानी परंपराओं को ही चलाते रहना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर टीना दत्ता एक चुलबुली लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं। शो के प्रोमो के आखिर में शिव कहता है, 'कभी सोचा नहीं था कि हम ही तूफान को रनकगढ़ लेकर आएंगे।'
बता दें कि जय भानुशाली और टीना दत्ता एक साथ छोटे पर्दे पर काफी अच्छे लग रहे हैं। दोनों की जोड़ी की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। टीवी सीरियल को लेकर भी फैंस में अच्छी खासी हाइप बनी हुई है। अब देखना होगा कि 10 अप्रैल को शो के प्रीमियर के बाद इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
Anupama Promo: धर्म संकट में फंसी अनुपमा और राही, राघव और मोहित के लिए होगा अब अपनों से युद्ध
सिकंदर का ट्रेलर देखने के लिए इसलिए राजी हुए थे सलीम खान, सलमान खान का गर्व से फूल गया सीना
Anupama के इस कलाकार को दी गई शो छोड़ने की धमकी, कहा 'एक महिला मुझे बार-बार...'
EXCLUSIVE: सिकंदर में कास्ट करने से पहले रश्मिका को बिल्कुल नहीं जानते थे सलमान खान, इंस्टाग्राम पर देखी थी रील
ऋतिक रोशन ने बेटे रेहान के 19 वें बर्थडे पर लिखा स्पेशल नोट, एक्स वाइफ सुजैन ने यूं किया रिएक्ट
Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited