Exclusive: TMKOC फेम गुरुचरण सिंह पैसों के लिए करना चाहते थे बिग बॉस, दोस्त जेनिफर मिस्त्री ने किया खुलासा

Jennifer Mistry on Gurucharan's financial condition: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा है कि उन्होंने गुरुचरण सिंह के फोन पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन वो बात करने में असफल रही हैं। जेनिफर ने बताया है कि गुरुचरण सिंह पैसों के लिए बिग बॉस करने चाहते थे लेकिन वो उसका हिस्सा नहीं बन पाए।

Jennifer Mistry

Jennifer Mistry on Gurucharan's financial condition: जेनिफर मिस्त्री ने एक्टर गुरुचरण सिंह के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में स्क्रीन शेयर की थी। इन दिनों गुरुचरण सिंह अपने फाइनेंशियल और मेडिकल हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं क्योंकि उनका वीडियो कुछ दिनों पहले ही वायरल हुआ था। गुरुचरण को अस्पताल में देखकर लोग परेशान हो उठे हैं और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। गुरुचरण की दोस्त जेनिफर मिस्त्री ने ताजा इंटरव्यू में बताया है कि एक्टर पैसों की तंगी के चलते परेशान थे और बिग बॉस में जाना चाहते थे ताकि उनकी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार हो सके।

जेनिफर मिस्त्री ने कहा है, 'मैं गुरुचरण सिंह के लिए काफी चिंतित हूं। मैंने उन्हें बीते दिन कॉल करने की कोशिश की थी लेकिन उनका नम्बर नहीं मिल रहा था। मैं उनके पैरेंट्स के लिए काफी परेशान हूं। गुरुचरण पर काफी समय से कर्जा है, जिस कारण वो परेशान थे। वो बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं।'

'गुरुचरण और मुझे बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था। हम बिग बॉस के मेकर्स के साथ चर्चा में थे। गुरुचरण तो पूरी तरह से बिग बॉस पर ही डिपेंड थे क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत थी। वो बिग बॉस में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इससे उनका पैसों का इश्यू खत्म हो जाएगा लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं बन पाए। मुझे लगता है कि वो इसको बहुत सीरियस ले गए और खाना-पीना छोड़ दिया।'

End Of Feed