TMKOC के सीधे-साधे टप्पू उर्फ Bhavya Gandhi ने नेगेटिव किरदार निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा 'बेहद परेशान हैं..'

TMKOC star Bhavya Gandhi on playing negative role: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सीधे-साधे टप्पू की भूमिका निभाने के बाद भव्या गांधी पुष्पा इम्पॉसिबल में नेगेटिव रोल निभाने जा रहे हैं। अब नेगेटिव रोल करने पर भव्या गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।

TMKOC star Bhavya Gandhi on playing negative role

TMKOC star Bhavya Gandhi on playing negative role: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सबसे अधिक चलते वाले टीवी शो में से एक है। आज भी इस शो को देखने के लिए फैंस पागल हैं। हालांकि समय के साथ शो के बहुत से किरदार बदल गए हैं लेकिन इसके बावजूद यह शो दर्शकों के बीच लोकप्रिय है। अब शो में टप्पू की भूमिका निभाने वाले भव्या गांधी को कौन नहीं जानता। एक वक्त यह शो की जान हुआ करते थे लेकिन कुछ सालों पहले अन्य प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए अभिनेता ने शो को छोड़ दिया था। अब हाल ही में खबर आई थी कि भोले-भाले टप्पू उर्फ भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) शो पुष्पा इंपोसीबल में नेगेटिव रोल करते नजर आएंगे। आइए देखते हैं नेगेटिव रोल करने पर भव्या गांधी का क्या कहना है।
तारक मेहता में टप्पू का किरदार अदा करने के बाद भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) सोनी सब पर आ रहे नए शो पुष्पा इम्पॉसिबल में एक साइको की भूमिका निभा रहे हैं। जो कभी भी गुस्सा कर देता है, चीड़-चिड़ा हो जाता है। शो में आपको देखने को मिलेगा की पुष्पा की एंट्री के साथ उसके परिवार की जिंदगी में नया खतरा आ गया है। भव्या गांधी का किरदार बदला लेने वाला और विनाश की तलाश में है।
अब अपने इस नेगेटिव किरदार के बारे में बात करते हुए भव्या ने कहा "प्रभास की भूमिका निभाना मेरे लिए एक सुखद अनुभव है। क्योंकि मैं पहली बार नेगेटिव रोल कर रहा हूँ और यह भूमिका टप्पू की भूमिका से बिलकूल अलग है। इस बीच आपको बता दें कि पुष्पा इम्पॉसिबल सोनी सब पर प्रसारित होता है।
End Of Feed