TMKOC : मोनिका भदौरिया ने खोल दी मेकर्स की पोल, उगली दया बेन के शो छोड़ने की सच्चाई

TMKOC Monika Bhadoriya : हाल ही में TMKOC की स्टार मोनिका भदौरिया उर्फ़ बावरी ने एक इंटरव्यू में दिशा वकानी के शो छोड़ने की बात का खुलासा किया है। मोनिका के इस बयान ने मेकर्स की सारी पोल खोल दी है। ऐक्ट्रेस ने दिशा के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ तो बुरा लगा ही होगा...

TMKOC( credit: Instagram)

TMKOC Monika Bhadoriya : टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा ( Tarak Mehta Ka Oolta Chasma) चश्मा कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इन दिनों tmkoc के किरदार मेकर्स के बारे में एक के बाद एक खुलासा करते जा रहे हैं। पिछले दिनों जेनिफर मिस्त्री ( jennifer mistry) ने असित मोदी( Asit Modi) पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उसके बाद से ही सभी कलाकार खुलकर आपबीती सुना रहे हैं। हाल ही में शो की कलाकार मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने भी अपने साथ हुई आपबीती सुनाई थी और फैंस के सामने अपना दर्द बयां किया था। एक बार फिर मोनिका के बयान से हंगामा हो गया है दरअसल मोनिका ने शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) के शो छोड़ने की सच्चाई बताई है।

मोनिका उर्फ बावरी ने अपने बयान में कहा कि, "दिशा ने मां बनने के बाद इस शो को छोड़ा है, लेकिन कहीं न कहीं दिशा को भी हर्ट हुआ है उसे भी किसी बात का बुरा लगा है तभी वह मेकर्स के इतना रिक्वेस्ट करने के बाद भी शो में वापस आने को तैयार नहीं है"। शो के सेट पर कलाकारों के साथ बहुत नाइंसाफी होती है। यही कारण है कि एक के बाद एक सभी स्टार्स tmkoc को छोड़ कर जा रहे हैं।

मोनिका ने अपने साथ हुई घटना के बारे जिक्र करते हुए कहा कि मुझसे जितना काम करवाया गया उतना पैसा नहीं मिला। एक्ट्रेस आगे बताती है कि मेरी मेहनत का पैसा मुझे कभी भी टाइम पर नहीं मिला मैं जब भी मेकर्स के पास जाती वो हर बार यह बहाना लगा देते कि हमें याद नहीं कितना पेमेंट रहता है। मैंने सेट पर बड़ी मुश्किल से समय निकाला है। मेरे साथ-साथ राज अंधकार, जेनिफर,नेहा मेहता, दिशा को भी इन्हीं परेशानी का सामना करना पड़ा था।

End Of Feed