Tooth Pari: 'टूथ परी' का टीजर हुआ रिलीज, वैम्पायर लव स्टोरी लेकर आ रहे शांतनु माहेश्वरी
Shantanu Maheshwari and Tanya Maniktala Tooth Pari When Love Bites Teaser: वेब सीरीज टूथ परी देसी अंदाज में वैंपायर की लव स्टोरी है। अभिनेता शांतनु माहेश्वरी की यह वेब सीरीज 20 अप्रैल को प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जा रही है। फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
tooth pari
ऐसी है टूथ परी की कहानी
वेब सीरीज में शांतनु माहेश्वरी एक डेंटिस्ट का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में अभिनेत्री तान्या, शांतनु के साथ मुख्य भूमिका में हैं। कहानी के मुताबिक शांतनु के क्लिनिक में अभिनेत्री तान्या की एंट्री होती है जो कि रूमी की भूमिका अदा कर रही हैं। यहां डॉक्टर दांत देखने के लिए रूमी का मुंह खुलवाते हैं। तभी डॉक्टर का हाथ कट जाता है और खून की बूंद तान्या के मुंह में चली जाती है, जिससे रूमी को बहुत ही अच्छा अहसास होता है क्योंकि वह एक वैम्पायर हैं। डॉक्टर यह सब देखकर बेहोश हो जाता है।
टूथ परी को बंगाली डायरेक्टर प्रतीम दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज की कहानी कोलकाता के बैकड्रॉप पर आधारित है। इस फिल्म में शांतनु के अलावा सिकंदर खेर, आदिल हुसैन, रेवती, सास्वत चटर्जी, तिलोत्तमा शोम और अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
वेब सीरीज टूथ परी की पहली झलक दर्शकों को बेहद पसंद आई है। यह देसी अंदाज में वैंपायर की लव स्टोरी है। यह वेब सीरीज 20 अप्रैल को प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जा रही है। फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
Allu Arjun ने गिरफ्तारी से पहले ली चाय की चुस्की और किया पत्नी को KISS, जानिए कितने दिन जेल में रहेंगे पुष्पाराज!
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने Nepotism को बताया बकवास, पत्नी के पैर छूने पर भी दी सफाई
TRP में Udne Ki Asha के नंबर 1 बनने पर भी जश्न नहीं मना रहे Kanwar Dhillon, 'अनुपमा' के लुढ़कने पर कही ये बात
Mardaani 3: शेरनी बनकर फिर से दहाड़ेंगी Rani Mukerji, 2026 में हिलेंगे सिनेमाघर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited