Tooth Pari: 'टूथ परी' का टीजर हुआ रिलीज, वैम्पायर लव स्टोरी लेकर आ रहे शांतनु माहेश्वरी

Shantanu Maheshwari and Tanya Maniktala Tooth Pari When Love Bites Teaser: वेब सीरीज टूथ परी देसी अंदाज में वैंपायर की लव स्टोरी है। अभिनेता शांतनु माहेश्वरी की यह वेब सीरीज 20 अप्रैल को प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जा रही है। फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

tooth pari

Tooth Pari When Love Bites Teaser: अभिनेता शांतनु माहेश्वरी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और डांस वीडियोज को लेकर छाए रहते हैं। अब शांतनु इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज टूथ परी को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। नेटफ्लिक्स ने वर्ल्ड ओरल हाइजीन डे के मौके पर नयी वेब सीरीज टूथ परी का ऐलान किया है। शो का टीजर भी जारी किया गया है और यह देसी अंदाज की वैम्पायर लव स्टोरी है। दर्शकों को शो का टीजर और फर्स्ट लुक काफी पसंद आया है।

संबंधित खबरें

ऐसी है टूथ परी की कहानी

संबंधित खबरें

वेब सीरीज में शांतनु माहेश्वरी एक डेंटिस्ट का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में अभिनेत्री तान्या, शांतनु के साथ मुख्य भूमिका में हैं। कहानी के मुताबिक शांतनु के क्लिनिक में अभिनेत्री तान्या की एंट्री होती है जो कि रूमी की भूमिका अदा कर रही हैं। यहां डॉक्टर दांत देखने के लिए रूमी का मुंह खुलवाते हैं। तभी डॉक्टर का हाथ कट जाता है और खून की बूंद तान्या के मुंह में चली जाती है, जिससे रूमी को बहुत ही अच्छा अहसास होता है क्योंकि वह एक वैम्पायर हैं। डॉक्टर यह सब देखकर बेहोश हो जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed