होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Top 5 TV Shows Twist 7 February: अनुज से मुंह फेरेगी अनुपमा, दुर्वा को सरेआम तमाचा मारेगी सवि

Top 5 TV Shows Twist 7 February: रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' तक ने टीआरपी लिस्ट में धमाल मचाने में कोयी कसर नहीं छोड़ी है। वहीं आज भी शोज में ऐसे कई ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं जो लोगों को हैरान कर देंगे।

टीवी के टॉप 5 शोज में आने वाले हैं ये ट्विस्टटीवी के टॉप 5 शोज में आने वाले हैं ये ट्विस्टटीवी के टॉप 5 शोज में आने वाले हैं ये ट्विस्ट
टीवी के टॉप 5 शोज में आने वाले हैं ये ट्विस्ट

Top 5 TV Shows Twist 7 February: टीवी की दुनिया में इन दिनों रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' तक ने धमाल मचाया हुआ है। यहां तक कि टीआरपी लिस्ट में भी ये पांच शोज टॉप पर बने हुए हैं। वहीं इन शोज में ट्विस्ट की बात करें तो जहां 'अनुपमा' (Anupamaa) में अनुपमा को अनुज और श्रुति की शादी का पता चल जाता है तो वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में कॉलेज में सवि पर कीचड़ उछाला जाता है। लेकिन मामला यहीं नहीं खत्म होता। आज भी टीवी के इन टॉप 5 शोज में ऐसे-ऐसे मोड़ आने वाले हैं जो लोगों को हैरान कर देंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के इन टॉप 5 शोज पर-

यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly शादी की 11वीं सालगिरह पर पति संग हुईं रोमांटिक, बेहद फिल्मी है दोनों की प्रेम कहानी

1. अनुपमा (Anupamaa)

End Of Feed