होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Top 5 TV Shows Twist 6 February: आंखों के सामने अनुज को किसी और के साथ देखेगी अनुपमा, सवि पर कीचड़ उछालेगी दुर्वा

Top 5 TV Shows Upcoming 6 February: टीवी के टॉप 5 शो यानी 'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक ने लोगों के दिलों पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज शो में कई ऐसे ट्विस्ट आने वाले हैं जो लोगों को हैरान कर देंगे।

टीवी के टॉप 5 शोज में आज होगा बवालटीवी के टॉप 5 शोज में आज होगा बवालटीवी के टॉप 5 शोज में आज होगा बवाल
टीवी के टॉप 5 शोज में आज होगा बवाल

Top 5 TV Shows Upcoming 6 February: टीवी के टॉप 5 शो यानी 'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक ने टीआरपी लिस्ट में तो टॉप 5 में जगह बनाई ही हुई है। साथ ही इन दिनों शोज में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जो लोगों का भी खूब दिल जीत रहे हैं। जहां अनुपमा (Anupamaa) और अनुज का अब रोज आमना-सामना हो रहा है तो वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में भोसले परिवार सवि का जीना मुहाल करने पर तुला हुआ है। इससे इतर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी रूही ने अभिरा को घर से निकालने का ठान लिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के टॉप 5 शोज में आने वाले ट्विस्ट पर-

यह भी पढ़ें: Imlie स्टार राजश्री रानी और गौरव मुकेश के घर नन्हे मेहमान ने रखा कदम, शादी के 4 साल बाद गूंजी किलकारी

1. अनुपमा

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि काव्या, डिंपल के पैरों में बेड़ियां डालने के लिए वनराज को खरी-खोटी सुनाएगी। वहीं दूसरी ओर श्रुति अनुज को अनुपमा के कैफे लाएगी और उसे सबके सामने अपना मंगेतर कहेगी। इससे अनुपमा भावुक हो जाएगी।

End Of Feed