TRP: सास-बहू शोज का टॉप-5 में चल रहा सिक्का, क्या बिग बॉस-16 दे पाएगा अनुपमा को टक्कर

TRP week 38 report tv serial and reality show: 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और अनुपमा ने फिर से चार्ट में टॉप किया है जबकि टॉप-5 लिस्ट से सभी रियलिटी शोज का सफाया है। जानिए कौन हैं बीते सप्ताह 38 के टीआरपी के मामले में टॉप-5 टीवी शोज।

TRP Report

TRP Report

मुख्य बातें
अनुपमा एक बार फिर चार्ट में शीर्ष पर है। गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है। जानें इस हफ्ते के टॉप-5 टीवी शोज।

TRP Rating Week 38 TV Serial and Reality Show: 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और अनुपमा ने फिर से चार्ट में टॉप किया है जबकि टॉप-5 लिस्ट से सभी रियलिटी शोज का सफाया है। अगले हफ्ते से बिग बॉस 16 शुरू हो रहा है ऐसे में टीआरपी चार्ट में जगह बनाने के लिए मेकर्स पर अभी से काफी प्रेशर होने वाला है। क्योंकि टॉप-5 में सिर्फ और सिर्फ सास-बहू ड्रामा शोज का ही बोलबाला है। कुछ टीवी शो की रेटिंग में गिरावट देखी गई है, जबकि कुछ की टीआरपी में भारी उछाल आया है। जानिए कौन हैं बीते सप्ताह 38 के टीआरपी के मामले में टॉप-5 टीवी शोज।

अनुपमा(Anupamaa)

रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे अभिनीत अनुपमा एक बार फिर चार्ट में शीर्ष पर है। ये टीवी शो टीआरपी के मामले में अक्सर ही टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाता है। इसी वजह शो की कहानी है, स्टोरी में हो रहे लगातार बदलाव और दिलचस्प ट्विस्ट इसे मजेदार बना रहे हैं। साथ ही शाह परिवार में किंजल और परितोष के बीच हो रहा ड्रामा अनुपमा की कहानी में खूब उतार चढ़ाव के साथ दर्शकों को सीरियल से बांधकर रखे है।

गुम है किसी के प्यार में(Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है। सीरियल में खूब सारा पति, पत्नी और वो का ड्रामा चल रहा है। पाखी अब एक बार फिर से सई की एंट्री के बाद से सतर्क हो चुकी है। चव्हाण हाउस में फिर से विराट के लिए पत्नी और प्रेमिका आमने-सामने हैं। हालांकि सई इसबार पीछे हटने के मूड में है और वो पाखी ने नहीं उलझना चाहती है।

ये हैं चाहतें(Yeh Hai Chahatein)

टीवी शो ये है चाहतें में रुद्राक्ष (अबरार काजी) और प्रीशा (सरगुन कौर लूथरा) को ईर्ष्यालु बना रहा है। वह वंशिका (प्रीति चौधरी) के काफी करीब आ रहा है और प्रीशा उन्हें एक साथ देखकर परेशान हो जाती है। आने वाले एपिसोड में रुद्राक्ष इस विचार को एक बड़े स्तर पर ले जाएगा, क्योंकि वह वंशिका से शादी करने का फैसला करेगा। शादी का ट्रैक शुरू होगा जिसमें रुद्राक्ष और वंशिका की शादी से पहले की रस्में शुरू होंगी। इसी वजह से शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है और ये तीसरे नंबर पर आ चुका है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)अक्षरा और अभिमन्यु की कहानी फिर से दर्शकों के दिल में आग लगा रही है। क्योंकि प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में तलाक का ट्रैक आ रहा है। ऐसा लगता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु का सेपरेशन हो जाएगा। इसे इस हफ्ते चौथा स्थान मिला है।

इमली (Imlie)नई स्टार कास्ट के साथ टीवी धारावाहिक इमली 2 ने बड़ी तेजी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। शो की कहानी पहले जहां काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही थी वहीं अब बिल्कुल रोलरकोस्टर की तरह उतार-चढ़ावों से गुजर रही है। शो की कहानी दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रही है। ताजा प्रोमो में कुछ ऐसा रिवील किया गया है जो दर्शकों के लिए अगले एपिसोड का इंतजार और लंबा कर देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited