होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

TRP Week 40: अनुपमा की रेटिंग में आई भारी गिरावट, बिग बॉस 16 की अच्छी शुरुआत, टॉप पांच से बाहर इमली

TRP Report Week 40 Top 5: साल 2022 के 40वें हफ्ते की टीआरपी जारी हो गई है। इस हफ्ते भी स्टार प्लस का शो अनुपमा नंबर एक पर काबिज है। वहीं, रिएलिटी शो बिग बॉस 16 की अच्छी शुरुआत हुई है। जानिए इस हफ्ते किस शो ने मारी बाजी। कौन हुआ टॉप पांच से बाहर।

मुख्य बातें
  • टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर अनुपमा
  • बिग बॉस सीजन 16 की अच्छी शुरुआत
  • रेटिंग में टॉप पांच से बाहर हुआ इमली

TRP Report Week 40 Top 5 Serials: साल 2022 के 40वें और अक्टूबर के पहले सप्ताह की टीआरपी जारी हो गई है। विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 की अच्छी शुरुआत हुई है। वहीं, इस हफ्ते भी अनुपमा नंबर वन पर बना हुआ है। हालांकि, शो की रेटिंग में लगातार गिरावट आती जा रही है। वहीं, इस हफ्ते भी गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। जानिए इस हफ्ते किस शो ने मारी बाजी। वहीं, कौन सा शो रहा फिसड्डी।

संबंधित खबरें

स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama Serial) इस हफ्ते भी नंबर वन पर काबिज है। इस हफ्ते शो को 2.5 रेटिंग मिली है। वहीं, पिछले हफ्ते शो के 2.8 रेटिंग मिली है। सीरियल के मौजूदा ट्रैक की बात करें तो किंजल ने पारितोष को अच्छा पिता बनने का एक मौका दिया है। हालांकि, वह अपने तलाक के फैसला पर अभी भी अडिग है। वहीं, अनुपमा भी पारितोष को सुधरने के लिए एक और मौका देना चाहती हैं। अनुपमा ने अधिक और पाखी को रंगे हाथ पकड़ लिया है।

संबंधित खबरें

दूसरे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में

संबंधित खबरें
End Of Feed