Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान को बेल नहीं मिलने पर परिवार को लगा झटका, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की कस्टडी

Tunisha Suicide Case: तुनीशा शर्मा सुसाइड केस में आज शीजान खान को बेल मिलने वाली थी। कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। शीजान खान के वकील का कहना है कि हम इस मामले को लेकर हम हाई कोर्ट में जाएंगे। वहीं, तुनीशा शर्मा के वकील ने कई चौंकाने वाला खुलासा किए हैं।

tunisha sharma (3)

tunisha sharma suicide case (credit pic: instagram)

Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस में हर दिन नया मोड़ आता रहता है। शीजान खान (Sheezan Khan) पुलिस की हिरासत में हैं। शीजान के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दी थी जो कि खारिज हो चुकी है। शीजान के वकील ने कहा कि वो जमानत के लिए हाई कोर्ट में जाएंगे। इसी के साथ तुनीशा के परिवार ने वसई विरार सीपी मधुकर पांडे से मिलकर पत्र दिया है और इस पत्र में शीजान की मां को भी आरोपी बनाने की मां की गई है। कमिश्नर ने वालीव पुलिस को शीजान की मां के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं। एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि तुनीशा शर्मा के सुसाइड केस में शीजान खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है।

कोर्ट ने शीजान की पुलिस कस्टडी को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने माना है कि शीजान ही वो आखिरी शख्स था जिसके साथ तुनीशा सुसाइड से पहले मिली थी। कोर्ट ने माना कि ब्रेकअप के बाद तुनीशा को पैनिक अटैक आया था और वो इस वजह से काफी परेशान थी।

कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की कस्टडी

कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि शीजान को बेल देने से सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकती हैं। इस मामले पर शीजान के परिवार का कहना है कि वो इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में जाएंगे। पुलिस ने शीजान के केस में कहा है कि वो बिल्कुल भी कॉपरेट नहीं कर रहा है। फोन का पासवर्ड तक बताने से शीजान ने इनकार कर दिया था। वो अपनी बातों को बार-बार घुमा रहा है। शीजान सवाल के जवाब को देते समय बहुत ज्यादा रोने लगता है।

दरअसल अलीबाबा दास्तान ए काबुल की एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनीशा को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। तुनीशा की मां वनीता ने शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने तुनीशा के को एक्टर और बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited