Tunisha Sharma के बेस्ट फ्रेंड का हुआ बुरा हाल, सिर्फ Kanwar Dhillon जानते थे एक्ट्रेस के डिप्रेशन की बात

Tunisha Sharma Best Friend only Knows Her Depression Story: तुनिषा शर्मा की मौत की खबर सुनकर कंवर ढिल्लों ही वो शख्स थे जो सबसे पहले अस्पताल पहुंचे थे। अपने दोस्त के बारे में ये खबर सुनकर अभिनेता फूट-फूट कर रोने लगे थे और पूरे वक्त तुनिषा के शव के पास खड़े थे।

tunisha sharma

tunisha sharma

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Alibaba Dastaan e Kabul Actress Tunisha Sharma Was in Depression: तुनिषा शर्मा की मौत से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री सदमे में हैं। 24 दिसंबर को अपने टीवी सीरियल अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली। अभिनेत्री ने अपने को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली। इस खबर ने उनके इंडस्ट्री के दोस्तों और सह-कलाकारों को झकझोर कर रख दिया और उनमें से कई तुनिषा शर्मा की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। टीवी अभिनेता कंवर ढिल्लों को तुनिषा शर्मा की मौत से गहरा सदमा लगा है। कंवर को तुनिषा के बेस्ट फ्रेंड के तौर पर जाना जाता था। दोनों एक साथ काफी मजबूत बंधन शेयर करते थे।
तुनिषा शर्मा की मौत की खबर सुनकर कंवर ढिल्लों ही वो शख्स थे जो सबसे पहले अस्पताल पहुंचे थे। अपने दोस्त के बारे में ये खबर सुनकर अभिनेता फूट-फूट कर रोने लगे थे। कंवर ढिल्लों अपनी दोस्त तुनिषा के शव के पास खड़े थे और उनकी मां के साथ मौजूद रहे। कंवर ने तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया और कहा, 'मैं अभी बात नहीं कर सकता, कृपया मुझे क्षमा करें।'
तुनिषा और कंवर बहुत गहरे दोस्त थे और जब एक्ट्रेस डिप्रेशन से गुजर रही थीं तो वो ही उनके साथ खड़े रहे थे। 2021 में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए, दिवंगत अभिनेत्री ने कहा था, 'कंवर मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें कई तरीकों से देखती हूं। जब भी मुझे उनकी आवश्यकता होती है, वह वहां होते हैं। वह पहले व्यक्ति थे जिनसे मैंने अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी और उन्होंने मुझे जज नहीं किया। उनका परिवार मुंबई में मेरे अपने परिवार की तरह है। कोई भी जो आपके बुरे समय में आपके साथ खड़ा है, उसे महत्व दिया जाना चाहिए और आपके लिए वो कीमती होना चाहिए, क्योंकि आज आपको शायद ही सच्चे रिश्ते मिलते हैं। कंवर मेरे जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति है। बाद में अपने डिप्रेशन के दौर में बात करने के बाद मुझे सोशल मीडिया पर इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है कि अब मैंने अपना अनुभव शेयर करने का फैसला किया है। मुझे गर्व है खुद के बारे में कि मैंने सकारात्मक रवैये के साथ लड़ाई लड़ी है और जल्द ही काम पर वापस आऊंगी।'
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस पर डीसीपी चंद्रकांत जाधव ने मीडिया से बात की और बताया, 'तुनिषा शर्मा, जो अलीबाबा दास्तान ई काबुल के सेट पर काम कर रही थीं, उन्होंने खुद को फांसी लगा ली। उनकी मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है, वो उनके साथ अलीबाबा में काम कर रहे थे। ऐसी खबरें थीं कि वह गर्भवती थीं, लेकिन इस पर कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं है। फिलहाल अभिनेता शीजान खान को पूछताछ के लिए ले जाया गया है और अंतिम पुष्टि देर रात तक आने की बात कही जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited