तुनिषा शर्मा केस में डॉक्टर का खुलासा, बोले- 'शीजान खान हाथ जोड़कर बोल रहा था कैसे भी प्लीज उसे बचा लो'

Tunisha Sharma doctor Reveals Sheezan Khan Begged To Save Her: अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में पुलिस हिरासत में भेजे गए शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनकी हिरासत आज खत्म हो रही है लेकिन पुलिस मामले में पूछताछ के लिए और समय मांग सकती है।

tunisha sharma and sheezan khan

tunisha sharma and sheezan khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

tunisha sharma doctor revelation: तुनिषा शर्मा की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की टीवी एक्ट्रेस ने महज 20 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कथित तौर पर अपने टीवी शो के सेट पर मेकअप रूम में लटकी पाई गई थीं। तनीषा के निधन के बाद, उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की जांच की जा रही है। मामले में कई अपडेट सामने आ रहे हैं और अब वसई अस्पताल के एक डॉक्टर ने नया खुलासा किया है, जहां तुनिषा को फांसी पर लटकाए जाने के बाद ले जाया गया था।

वसई के एफ एंड बी अस्पताल के डॉक्टर हनी मित्तल ने खुलासा किया कि जब तुनिषा शर्मा को लाया गया तो क्या हुआ था। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर हनी मित्तल ने कहा कि तुनिषा को शीजान और क्रू के अन्य सदस्यों द्वारा शाम लगभग 4:10 बजे लाया गया था। डॉक्टर ने बताया कि शीजान उन्हें किसी भी तरह तुनिषा को बचाने के लिए लगातार कह रहे थे और इसी के साथ वो लगातार रोए जा रहे थे।

हालांकि जब तनिषा शर्मा को लाया गया तो उनका शरीर ठंडा था और उनकी आंखों में कोई हलचल नहीं थी। ईसीजी जैसे अन्य परीक्षणों में भी एक सपाट रेखा पाई गई और फिर एक्ट्रेसो को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। डॉक्टर ने आगे कहा कि शीजान खान किसी तरह तुनिशा को बचाने का अनुरोध करता रहा और लगातार रोए जा रहा था। डॉक्टर ने कहा, 'शीजान खान वहां देर से पहुंचा और लगातार रो रहा था। वह मुझसे उसे बचाने के लिए अनुरोध कर रहा था। जब तुनिशा को अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।'

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की बात करें तो पुलिस हिरासत में भेजे गए शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनकी हिरासत आज खत्म हो रही है लेकिन पुलिस मामले में पूछताछ के लिए और समय मांग सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited