Tunisha Sharma Funeral: शाम 4 बजे होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, पोस्टमॉर्टम में हुआ बड़ा खुलासा
TV Actress tunisha sharma postmortem: पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुदकुशी से पहले सेट पर शीजान और तुनिषा के बीच चंद मिनटों की बातचीत हुई थी। तुनिशा, शीजान के साथ रिलेशनशिप में थी। 15 दिनों पहले शीजान है उससे ब्रेकअप कर लिया था, जिसका चलते वह तनाव में रहने लगी थी...।
Tunisha Sharma's rumoured BF Sheezan Khan arrested
Tunisha Sharma Funeral Update: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। टीवी सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने बीते दिन टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने उनको को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद मुंबई की वालिव पुलिस ने एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
तुनिषा शर्मा का आज तड़के मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में कई बड़े खुलासे हुए हैं। बता दें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई मौत हुई है। साथ ही प्रेग्नेंसी की बात को पुलिस सूत्रों ने फिलहाल खारिज किया है। शरीर पर कोई भी जख्म के निशान नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 11 बजे के बीच जेजे अस्पताल से तुनिशा का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद तुनिशा के शव को मीरा रोड लाया जाएगा, यहां शाम 4 से 4:30 बजे के बीच अभिनेत्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट्स मुताबिक तुनिषा की मौत की वजह फांसी लगाना आयी है। विसरा प्रीजर्व की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इसमें कोई फाउस प्ले था या नहीं..। इसी के साथ तुनिषा ने आखिरी बार यानी मौत 24 घंटे पहले जिन लोगों से फोन पर या फिर सेट पर बातचीत की, सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक शीजान की कोर्ट से रिमांड की मांग करेंगे, क्योंकि शीजान अभी तक की पूछ्ताछ में सहयोग नहीं कर रहा है औ झगड़े की वजह के बारे में पूछे जाने पर एक्टर बयान पलट रहा है।
आत्महत्या से पहले तुनिषा ने शीजान से की थी बात
पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुदकुशी से पहले सेट पर शीजान और तुनिषा के बीच चंद मिनटों की बातचीत हुई थी। उस दौरान दोनों के क्या बात हुई यही पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। FIR कॉपी के मुताबिक तुनिशा शीजान के साथ रिलेशनशिप में थी। 15 दिनों पहले शीजान है उससे ब्रेकअप कर लिया था, जिसका चलते वह तनाव में रहने लगी थी...इसके चलते वह डिप्रेशन में थी। पुलिस के मुताबिक इसी के चलते एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम उठाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 3 में आकर बाहर हुए रजत दलाल, गुस्साए फैंस ने बॉयकॉट किया शो
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited