Tunisha Sharma कर रही थीं बर्थडे पार्टी प्लान, 10 दिन बाद ऐसे सेलिब्रेट करने वाली थीं अपना जन्मदिन

ali baba dastaan-e-kabul Actress tunisha sharma has birthday plan for 4 january: 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' में तुनिषा शर्मा के साथ काम कर चुके अभिनेता विनीत रैना ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री संग हुई अपनी आखिरी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें साफ जाहिर हो रहा है कि तुनिषा 4 जनवरी को अपने जन्मदिन का प्लान बना रही थीं।

Tunisha Sharma News

Tunisha Sharma News

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

tunisha sharma birthday plan for 4 january 2023: तुनिषा शर्मा की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद मुंबई की वालिव पुलिस ने एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अब तुनिषा के साथ शो में काम कर चुके विनीत रैना ने अभिनेत्री के साथ की गई अपनी आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वह अपने जन्मदिन की प्लानिंग कर रही थीं।

'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' में तुनिषा शर्मा के साथ काम कर चुके अभिनेता विनीत रैना ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री संग हुई अपनी आखिरी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें साफ जाहिर हो रहा है कि तुनिषा 4 जनवरी को अपने जन्मदिन पर विनीत के साथ मिलने का प्लान बना रही थीं। इसके साथ ही विनीत ने तुनिषा का एक फोटो भी शेयर किया, जो उन्होंने शो के सेट पर क्लिक किया था।

तुनिषा की फोटो पर एक्टर ने लिखा, 'ये वो तस्वीर है जो मैंने क्लिक की थी, मुझे नहीं पता था कि ये आखिरी होगी। तुमने कहा था कि मैं जब मुंबई वापस आऊंगा तो हम मिलेंगे और हम एक बार फिर तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे, तुम मेरे लिए गाना गाओगी। ये ठीक नहीं है। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले एंजल, मैं हमेशा तुम्हें अपने दिल में रखूंगा...।'

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई तुनिषा शर्मा की मौत की वजह

तुनिषा शर्मा का मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में कई बड़े खुलासे हुए हैं। साथ ही प्रेग्नेंसी की बात को पुलिस सूत्रों ने फिलहाल खारिज किया है। शरीर पर कोई भी जख्म के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। इसी के साथ तुनिषा ने आखिरी बार यानी मौत 24 घंटे पहले जिन लोगों से फोन पर या फिर सेट पर बातचीत की, सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited