Tunisha Sharma Last Rites: शिविन नारंग से अलीबाबा के स्टार्स तक, तुनिषा शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंच रहे TV सितारे

Tunisha Sharma last rites update: तुनिषा शर्मा की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शनिवार को तुनिषा का शव सेट पर वॉशरूम के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते तुनिषा ने आत्महत्या का गले लगाया है।

Tunisha Sharma

shivin narang and vishal jethwa in tunisha sharma last rites: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं। एक्ट्रेस के सुसाइड के बाद उनके को-स्टार शीजान खान सवालों के घेरे में आ गए हैं। एक्ट्रेस के परिवार वालों का आरोप है कि तुनिषा को शीजान काफी परेशान कर रहा था, जिसके कारण उनसे ऐसा कदम उठाया। हालांकि पुलिस एक्ट्रेस के केस में जांज-पड़ताल कर रही है। अब तीन दिन बाद आखिरकार तुनिषा शर्मा की बॉडी घरवालों को सौंप दी गई है।

संबंधित खबरें

तुनिषा शर्मा का 27 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया जा रहा है। एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने के लिए लगातार से सेलेब्स का आना शुरू हो गया है। तुनिषा शर्मा के करीबी दोस्त और फैमिली फ्रेंड्स लास्ट राइट के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं। अब तक शिविन नारंग, विशाल जेठवा सहित अलीबाबा सीरियल के सितारे यहां पहुंच चुके हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed