तुनिषा शर्मा की मां Vanita Sharma का दावा- 'शीजान खान ने शादी का वादा कर मेरी बेटी को यूज किया'

Tunisha Sharma mother accuses Sheezan Khan for using her daughter: तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने दावा किया है कि शीजान खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया। तुनिषा की मां ने कहा, 'शीजान को सजा मिलनी चाहिए। उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। मैंने अपनी बेटी खो दी है।'

tunisha sharma mother

tunisha sharma mother

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Vanita Sharma claims Sheezan Khan used Tunisha Sharma: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं। महाराष्ट्र के पालघर जिले में टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर तुनिषा को मृत पाया गया। अब तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने सोमवार अलीबाबा में उनके साथ काम कर रहे को-स्टार शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि शीजान खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और उसका इस्तेमाल किया।

पत्रकारों से बातचीत में तुनिषा की मां ने दावा किया कि शीजान खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया। उन्होंने आरोप लगाया, 'शीजान खान के तुनिषा के साथ संबंध थे और उसने उससे शादी करने का वादा किया था। तुनिषा के अलावा दूसरी महिलाओं के साथ भी उसके रिश्ते थे। उसने तीन से चार महीने तक तुनिषा का इस्तेमाल किया।' तुनिषा शर्मा की मां ने आगे कहा, 'शीजान को सजा मिलनी चाहिए। उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। मैंने अपनी बेटी खो दी है।'

पुलिस के अनुसार, 20 साल की अभिनेत्री तुनिषा ने शनिवार को पालघर के वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर वॉशरूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

तुनिषा की मां की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर वालीव पुलिस ने तुनिषा के सह-अभिनेता शीजान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, पुलिस फिलहाल तुनिषा शर्मा और शीजान खान के व्हाट्सएप चैट व कॉल रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है। साथ ही जांच दल के एक अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में तुनिषा की गर्भावस्था का कोई संकेत नहीं मिला है।

आपको बता दें तुनिषा ने टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप', 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में काम किया था। अपनी मृत्यु के समय तुनिषा धारावाहिक 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की शूटिंग कर रही थीं। पुलिस के अनुसार वह सेट पर वॉशरूम गई थीं और काफी देर तक नहीं लौटीं। जब दरवाजा तोड़ा गया तो अभिनेत्री का शव फंदे पर लटका मिला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited