Tunisha Sharma का रोल खत्म नहीं कर सके मेकर्स, शो में हुई Manul Chudasama की एंट्री
Manul Chudasama in TV serial ali baba dastaan e kabul: अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल शो का बच्चों के बीच बहुत बड़ा फैन बेस है। इसीलिए मेकर्स ने फिर से शो में मरियम को लाने का फैसला किया है। मनुल चुडासमा ने अब तक विभिन्न चैनलों में चार से पांच शो किए हैं और उनका आखिरी प्रोजेक्ट बृज के गोपाल शो था।
Manul Chudasama and Tunisha Sharma
TV serial
अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल शो का बच्चों के बीच बहुत बड़ा फैन बेस है। इसीलिए मेकर्स ने फिर से शो में मरियम को लाने का फैसला किया है। मनुल चुडासमा ने विभिन्न चैनलों में चार से पांच शो किए हैं। उनका आखिरी प्रोजेक्ट बृज के गोपाल शो था। मनुल चूडासामा ने ईटाइम्स टीवी को बताया कि अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल का हिस्सा बनना एक शानदार अहसास है। मैं नर्वस नहीं हूं लेकिन अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मनुल ने शूटिंग शुरू कर दी है। पुराने सेट को बंद कर दिया गया है क्योंकि पुलिस ने इसे क्राइम सीन की तरह अपने कब्जे में ले लिया था। अब शो के कलाकार एक अस्थायी सेट में शूटिंग कर रहे हैं।
तुनिषा शर्मा ने शीजान एम खान के साथ कथित लड़ाई के बाद अपने टीवी शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। अभिनेता अभी भी न्यायिक हिरासत में है। मनुल चुडासमा का कहना है कि तुनिषा शर्मा की जगह लेना सही शब्द नहीं होगा। मैं चरित्र के लिए एक नया दृष्टिकोण लेकर आऊंगी। मनुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशंसक उन्हें उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने तुनिषा शर्मा को दिया था। एक्ट्रेस का दिसंबर के आखिरी हफ्ते में निधन हो गया था। इस शॉकिंग वाकिए से पूरा देश सदमे में था और इस केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी मां वनिता ने शीजान एम खान पर बेवफाई का आरोप लगाया था और कहा कि वह कथित तौर पर ड्रग्स के लिए उनको बेटी पर दबाव बना रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
'ZNMD' के लिए एक्स बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन की तारीफ सुन Kangana Ranaut ने किया ब्लश, बोलीं 'कुछ नहीं छोड़ते हो...'
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Akshay Kumar ने दिया रिएक्शन, बोले 'जिस बहादुरी के साथ...'
'दीवानियत' के बाद स्टार प्लस के एक और शो पर चली चैनल की कैंची, लीप के बाद भी TRP में डूबी नैय्या
Emergency Movie box office collection day 4: कंगना रनौत की फिल्म का खत्म हुआ खेल, कमाई देख मेकर्स की बढ़ी चिंता
Bigg Boss 18: सलमान खान की इस बात पर सेट से लौटने पर मजबूर हुए अक्षय कुमार, सरेआम बताई मामले की जड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited