मरने से पहले Tunisha Sharma ने रोते हुए शीजान खान की मां भेजा था वॉयस मैसेज, बोली थीं 'अम्मा मुझे नहीं पता क्या...'
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में कई बड़े खुलासे किए गए हैं। आज शीजान खान की मां (Sheezan Khan Mother) और बहन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा और उनके परिवार को लेकर कई बड़े दावे किए हैं। इस बीच तुनिषा का Voice Note भी सामने आया है।
Tunisha Sharma Suicide Case
मुख्य बातें
- तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आज बड़े खुलासे हुए हैं।
- शीजान खान के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है।
- शीजान की मां ने तुनिषा का एक वॉयस नोट मीडिया के सामने रखा है।
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) आत्महत्या मामले में आज 2 जनवरी को कई बड़े खुलासे किए गए हैं। दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी, जिसके बाद से ही एक्टर शीजान खान पुलिस की हिरासत में हैं। उनपर कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। शीजान खान की मां (Sheezan Khan Mother) और बहन ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा और उनके परिवार को लेकर कई बड़े दावे किए हैं। इस बीच शीजान की मां ने मीडिया के सामने तुनिषा का एक Voice Note भी सामने रखा है जो एक्ट्रेस ने मरने से पहले का है। इस वॉयस नोट में तुनिषा बेहद दुखी नजर आ रही हैं। संबंधित खबरें
'अम्मा मैं नहीं जानती मेरे साथ क्या हो रहा है'
तुनिषा शर्मा के इस वॉयस नोट में वो यह कहती हुई नजर आती हैं, 'अम्मा आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो, बहुत ज्यादा। आप जानते भी नहीं हो कितने ज्यादा। इसीलिए मैं आपसे सारी बातें शेयर करती हूं। लेकिन फिलहाल मुझे खुद ही नहीं पता है कि मेरे साथ क्या चल रहा है।' इसके साथ ही शीजान की मां ने कहा, 'तुनिषा की मां ने शीजान और हमारे परिवार को काफी बेइज्जत किया है। इस बीच हम इज्जत बनाए रखेंगे। हम ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मेरी बेटी पर आरोप लगाया कि वह तुनिषा को जबरदस्ती दरगाह ले जाती थी, पर क्या हम किसी के साथ एक धर्म फॉलो करने के लिए जबदस्ती कर सकते हैं।'संबंधित खबरें
शीजान के वकील ने कही ये बात
इसके साथ ही शीजान के वकील ने कहा, 'अपने पिता की मौत के बाद से ही तुनिषा काफी परेशान थीं, तुनिषा अपने अंकल संजीव कौशल का नाम सुनते ही काफी घबराने लगती थी, इस शख्स की वजह से तुनिषा को कई बार पैनिक अटैक भी आते थे। तुनिषा की मां के कहने पर संजीव कौशल ने एक बार तुनिषा का फोन भी तोड़ दिया था।'संबंधित खबरें
उन्होंने आगे कहा, 'अंकल संजीव कौशल के साथ तुनिषा शर्मा का रिश्ता काफी खराब था।' शीजान के परिवार ने आगे कहा कि इसी वजह से तुनिषा कभी-कभी काफी परेशान भी रहती थी।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited