Tunisha Sharma का मेंटल हैरसमेंट करती थी फैमिली, Sheezan Khan की बहनों ने खोली काली सच्चाई

Tunisha Sharma Suicide Case : एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई। अब एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) के परिवार ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। परिवार ने बताया कि तुनीशा और शीजान का ब्रेकअप नहीं हुआ था।

tunisha suicide case (credit pic -social media)

Tunisha Sharma Suicide Case : टीवी एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। तुनीशा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) के परिवार ने बताया की दोनों का रिश्ता कैसा था। इसी के साथ शीजान के परिवार ने तुनीशा की मां वनीता पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। शीजान के परिवार ने कहा कि एक्ट्रेस की मां वनीता अपनी बेटी का ख्याल नहीं रखती थी। वो अपनी बेटी की लाइफ को कंट्रोल करना चाहती थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस की मां उसके पैसों का हिसाब रखती थी। वनीता ने अपनी बेटी को पैसे- पैसे के लिए मोहताज किया था।

शीजान के परिवार का कहना है कि तुनीशा मेंटल हेल्थ से जूझ रही थी। उसकी मां ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, जो बचपन से उसके साथ होता आया है। एक्टर की बहनों ने आगे कहा कि दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ था।

शीजान से नहीं हुआ था तुनीशा का ब्रेकअप

End Of Feed