Tunisha Sharma Suicide Case: 2 महीने बाद शीजान को देख रोने लगीं बहने, वायरल हुआ वीडियो

तुनीषा शर्मा सुसाइड केस के मुख्य आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) जेल से बाहर निकाल चुके हैं। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शीजान से मिलने के लिए उनकी दोनों मिलने आई थी। शीजान पिछले 2 महीने से जेल में बंद थे।

sheezan khan (credit pic: instagram)

Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस मामले में शीजान खान को बेल मिल गई है। शीजान पिछले 2 महीने से इस मामले में जेल में बंद थे। एक्टर आज जेल से रिहा हुए। शीजान को लेने के लिए जेल के बाहर उनकी दोनों बहने पहुंची थी। भाई को इतने लंबे समय बाद देखकर बहने काफी इमोशनल हो गई थी। शीजान और उनकी बहनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर पर तुनीषा को सुसासइड का उकसाने का आरोप था। एक्ट्रेस की मां ने तुनीषा के बॉयफ्रेंड और कोस्टार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

कोर्ट ने 04 मार्च को शीजान की बेल को मंजूरी दे दी थी। एक्टर को 1 लाख रुपये के मुचलके के साथ छोड़ा गया। कोर्ट ने शीजान का पासपोर्ट अपने पास जब्त कर लिया है। तुनीषा की मां ने शीजान और उसके परिवार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मेरे बेटी को उर्दू सिखाने की कोशिश की थी। इतनी ही नहीं एक्ट्रेस की मां ने शीजान के परिवार पर लव जिहाद का आरोप लगाया था।

शीजान का वीडियो हुआ वायरल

End Of Feed