Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान की बहन अस्पताल में हुईं एडमिट, मां ने बयां किया दर्द, बोलीं- क्या गुनाह है हमारा

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनीषा शर्मा सुसाइड केस में एक्टर शीजान खान लगभग एक महीने से जेल में बंद है। अब शीजान की बहन फलक नाज की तबीयत बहुत खराब है। शीजान की मां ने फलक की तस्वीर शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है।

tunisha Sharma suicide case (credit pic: social media)

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को एक महीने होने वाले हैं। इस केस में तुनीषा के को एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शीजान खान की जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी थी। अब शीजान की बहन फलक नाज की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। फलक की हालत इतनी खराब है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शीजान की मां ने फलक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपना दर्द बया किया है। शीजान की मां ने फलक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, सब्र। उन्होंने लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे किस बात की सजा मिल रही है और क्यों? शीजान मेरा बेटा पिछले एक महीने से बिना किसी सबूत के जेल में कैदियों की तरह सजा काट रहा है। उन्होंने आगे लिखा, मेरी बच्चा फलक अस्पताल में भर्ती है। शीजान का छोटा भाई ऑटिस्टिक है, जो की बीमार है। क्या एक मां को दूसरे के बच्चे को मां की तरह प्यार करने की सजा मिल रही है। ये इलीगल है।

उन्होंने कहा, क्या फलक को तुनीषा को छोटी बहन की तरह प्यार करना गुनाह था या इलीगल था? या फिर शीजान और तुनीषा को अपने रिलेशनशिप को स्पेस देना या ब्रेकअप करना गुनाह था या वो भी इलीगल था। उन्होंने आखिरी में लिखा, क्या हमें उस बच्ची को प्यार करने के लिए उससे प्यार करने का हक नहीं था क्योंकि हम मुस्लिम है। हमारा गुनाह क्या है??

तुनीषा की मां का छलका दर्द

End Of Feed